Kanpur: कच्ची उम्र में मम्मी बन रहीं शहर में लड़कियां... टीन एज में बिना शादी हो रही गर्भवती, आंकड़ों में चौंकाने वाले हुए खुलासे

कानपुर में कच्ची उम्र में ही शहर में लड़कियां मम्मी बन रहीं है।

कानपुर में कच्ची उम्र में ही शहर में लड़कियां मम्मी बन रहीं है। पांच साल में ढाई गुना बालिकाओं के मां बनने के मामले बढ़ गए। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य की सर्वे रिपोर्ट- पांच के आंकड़ों से खुलासा हुआ।

कानपुर: स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता अभियान को ठेंगा दिखाते हुए कानपुर में किशोरियों की शादी और 18 वर्ष की उम्र से पहले मां बनने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शादी से पहले मां बनने वाली किशोरियों की संख्या बढ़ने का खुलासा राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य की सर्वे रिपोर्ट-पांच में हुआ है। जिले में 15 से 19 साल की उम्र की 3.4 फीसदी किशोरियां और युवतियां मां बन चुकी हैं या गर्भवती हैं, जबकि पांच साल पहले हुए सर्वे की रिपोर्ट में यह आंकड़ा 1.4 फीसदी ही था।  

चिकित्सकों के मुताबिक किशोरावस्था में मां बनने वाली लड़कियां अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रही हैं। किशोरावस्था में गर्भ धारण करने पर मां और बच्चे दोनों की जान को खतरा काफी बढ़ जाता है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कानपुर में 15 से 19 साल (टीन एज) की गर्भवती किशोरियों व युवतियों को लेकर सर्वेक्षण किया था।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News : बस्ती हाईवे पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर, चालक की मौके पर मौत

इसमें पाया गया कि परिवार और समाज के डर से ऐसे अधिकतर मामलों में परिजन गर्भपात कराना ही उचित समझते हैं, जबकि अनेक मामलों में किशोरी या युवती को प्री-मेच्योर डिलीवरी का सामना करना पड़ता है। कम उम्र में गर्भाधारण से बच्चे को ठीक से पोषण नहीं मिल पाता है। गर्भ में भ्रूण का ठीक से विकास नहीं होता है। इस कारण अक्सर बच्चे मानसिक रूप से विकृत पैदा होते हैं। 

कम उम्र में शादी के पीछे अशिक्षा सबसे बड़ा कारण  

सामाजिक सर्वेक्षण के अनुसार कम उम्र में विवाह बंधन में धकेल दी जाने वाली एक चौथाई लड़कियां प्राथमिक शिक्षा से आगे नहीं पढ़ी होती हैं, जबकि जल्दी शादी करने वाली एक तिहाई लड़कियां हाईस्कूल से ज्यादा शिक्षित नहीं होती हैं। चिकित्सकों के मुताबिक किशोरावस्था में मां बनने वाली लड़कियां अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रही हैं। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.