Kanpur Dehat News: मवेशी चराने गया अधेड़ सेंगुर नदी में डूबा… मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार

कानपुर देहात में मवेशी चराने गया अधेड़ सेंगुर नदी में डूब गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने शव बाहर निकाला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

कानपुर देहात, बलिया तक। कृपालपुर में मवेशी चराने गया अधेड़ सेंगुर नदी में डूब गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने लोगों की मदद से नदी में तलाश कर शव बाहर निकाला।

मूसानगर थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव निवासी प्रताप सिंह ने बताया कि उसका छोटा अविवाहित भाई मुन्नू यादव (58 वर्ष) उनके साथ रहता था। रविवार को वह मवेशी चराने के लिए सेंगुर नदी किनारे गया था। तभी पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी उसे दी। जिस पर वह घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मुन्नू की नदी में तलाश शुरू की।

यह भी पढ़े - संविधान दिवस पर CM योगी का संबोधन : “भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा, विविधता को एकता में जोड़ने वाला”

करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव नदी में मिला। मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी। इस बावत थाना प्रभारी अखिलेश जायसवाल ने बताया कि सेंगुर नदी में डूबने से मौत की जानकारी नहीं मिली है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.