Kanpur Crime News: अर्द्धनग्न मिली महिला की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

कानपुर : कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिया के नीचे महिला का शव देखते ही सूचना पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक भी साक्ष्य जुटाने में लगी है। मृतक महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस महिला की फ़ोटो के माध्यम से शिनाख्त करने में जुटी है।

क्या है पूरा मामला

कानपुर के घटमपुर क्षेत्र के ककरहिया और संचितपुर जाने वाले मार्ग के बीच स्थित बम्बा पुलिया का है। जहां एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने महिला का शव देखते ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाने के साथ फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। पुलिस को महिला के पैर में बिछिया और कान में सोने की बाली मिली है। महिला के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। शव देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला के साथ रेप कर उसकी हत्या की गई है। घटनास्थल से शराब की बोतल और पानी के दो पाउच मिले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले आरोपियों ने शराब पी होगी, उसके बाद महिला की हत्या कर उसका शव पुलिया के नीचे छुपा कर वहां से भाग निकले।

यह भी पढ़े - UP News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यूपी में रेड अलर्ट, DGP बोले- नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है पुलिस

शव की पहचान करने में जुटी पुलिस

एसीपी घटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि घाटमपुर ककरहिया बम्बा पर एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिला है। महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। महिला की फ़ोटो के माध्यम से आसपास के इलकों में उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.