- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur Crime News: अर्द्धनग्न मिली महिला की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
Kanpur Crime News: अर्द्धनग्न मिली महिला की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

कानपुर : कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिया के नीचे महिला का शव देखते ही सूचना पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक भी साक्ष्य जुटाने में लगी है। मृतक महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस महिला की फ़ोटो के माध्यम से शिनाख्त करने में जुटी है।
क्या है पूरा मामला
शव की पहचान करने में जुटी पुलिस
एसीपी घटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि घाटमपुर ककरहिया बम्बा पर एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिला है। महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। महिला की फ़ोटो के माध्यम से आसपास के इलकों में उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।