Kanpur Crime: होटल मैनेजर ने कर्मचारी को कमरा साफ कराने के बहाने बुलाया...फिर खेला हैवानियत का गंदा खेल

कानपुर:  गोविंद नगर स्थित होटल में कमरा साफ कराने के बहाने होटल मैनेजर ने महिला कर्मचारी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी मैनेजर ने नौकरी से निकालने की धमकी दी। पीड़िता ने गोविंद नगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

किदवई नगर थानाक्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि वह गोविंद नगर स्थित होटल रॉयल गैलेक्सी में काम करती है। पीड़िता ने बताया कि होटल मैनेजर विशाल वर्मा आए दिन उससे अश्लील हरकते करते थे, नौकरी के कारण वह विशाल की बातें नजरअंदाज करती रही। बताया कि बीते शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे मैनेजर विशाल ने कमरा साफ करने को कहा।

यह भी पढ़े - Ballia News: डीआईजी ने सीमावर्ती इलाकों का किया निरीक्षण, मातहतों को दिए सख्त निर्देश और बढ़ाया उत्साह

आरोप है कि कमरा साफ करने के दौरान विशाल ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत गोविंद नगर पुलिस से की। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.