- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फतेहपुर
- Fatehpur: मौसम ने ली फिर से करवट; आंधी के साथ हुई बारिश, गिरे ओले, किसानों को मिली ये सलाह.
Fatehpur: मौसम ने ली फिर से करवट; आंधी के साथ हुई बारिश, गिरे ओले, किसानों को मिली ये सलाह.
फतेहपुर: कई दिनों से निकल रही तेज धूप के बाद चक्रवाती हवाओं की वजह से मौसम ने फिर से करवट बदल दी। पूरे दिन कड़ी धूप निकलने के बाद मंगलवार की शाम पहर शहर समेत पूरे ज़िले में आंधी और बारिश शुरू हो गई। कहीं-कहीं ओले भी पड़ने की सूचना है।
इस बीच मंगलवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस बढ़कर 26 डिग्री रहा, जो इस सीजन का सर्वाधिक पारा था, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा। लेकिन बारिश और आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज हुई। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार इसी तरह अगले दिन भी हालत रह सकते हैं।
ओले से फसलों को होगा नुकसान
कृषि अधिकारी ने बताया कि कम बारिश से वैसे तो गेहूं और रबी की अन्य फसलों को फायदा हो सकता है। लेकिन तेज हवा और ओला गिरने से नुकसान हो सकता है। किसानों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कहा गया कि अभी फसलों में सिंचाई न करें। ऐसा करने से तेज हवा में फसलें गिर सकती हैं।
अगले पांच दिनों का संभावित तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
मंगलवार 26 डिग्री 16 डिग्री
बुधवार 26 डिग्री 15 डिग्री
गुरुवार 23 डिग्री 10 डिग्री
शुक्रवार 23 डिग्री 09 डिग्री
शनिवार 24 डिग्री 13 डिग्री