Fatehpur News: भाजपा नेता से रंगदारी की मांग, रायफल तानने वाले आरोपियों पर मामला दर्ज

फतेहपुर। जिले में भाजपा नेता से रंगदारी मांगने का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। सत्ता पक्ष से जुड़ा मामला होने के कारण प्रशासन भी पूरी सक्रियता से जांच में जुटा हुआ है। घटना को लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मामला भाजपा नेता संतोष तिवारी का है, जो भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी के भाई हैं और लखनऊ में रहते हैं। संतोष तिवारी का कौशांबी जिले में मोरम खनन का व्यवसाय है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 11 जनवरी को शाम करीब चार बजे, जब वह अपने गांव मिर्जापुर भिटारी से निजी वाहन से लालीपुर गांव के पास पहुंचे, तो चार नकाबपोश लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली। इन आरोपियों ने उनके सीने पर रायफल तान दी और 35 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़े - Bareilly News: जमीन के लालच में किसान सोमपाल की गोली मारकर हत्या, शव घर में छिपाया

संतोष तिवारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। उन्होंने जमरावा गांव के अंशू सिंह और तीन अन्य अज्ञात लोगों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हुसैनगंज थानाध्यक्ष के अनुसार, अंशू सिंह समेत अन्य अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, आरोपियों ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने के कारण पुलिस पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.