Farrukhabad Crime: युवती को लगी गोली… मौत, तेज आवाज सुन कमरे में पहुंचे मां, नजारा देखकर चीख पड़ी

फर्रुखाबाद में संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवती की मौत।

फर्रुखाबाद में संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवती की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

फर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव पम्मी नगला में मंगलवार को संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवती की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने मौके पर मिला तमंचा कब्जे में ले लिया है। जानकारी मिलने पर सीओ कायमगंज सोहराब आलम भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

पुलिस घटना को आत्महत्या मान रही है । गांव पम्मी नगला के रहने वाले सतेंद्र जाटव की 19 वर्षीय पुत्री दीक्षा व उनकी आशा बहू पत्नी सुनीता देवी मंगलवार को घर में थीं। दोपहर करीब दो बजे कमरे से गोली चलने की आवाज आई।  सुनीता देवी दौड़कर कमरे में पहुंचीं, जहां दीक्षा लहूलुहान बेड के पास जमीन में पड़ी थी। यह देख सुनीता देवी चीखने-चिल्लाने लगी। आस-पड़ोस के लोगों के साथ ही अन्य परिजन भी मौके पर आ गए। कनपटी में दीक्षा के गोली लगने से उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़े - बलिया: उमाशंकर पाठक पुनः बने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, समर्थकों में हर्ष

घटना की जानकारी मिलने पर सीओ कायमगंज सोहराब आलम व कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर मिला तमंचा अपने कब्जे में ले लिया है। फिंगर प्रिंट टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। सुनीता देवी ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी तबियत खराब चल रही है। तीन-चार दिन पहले ही पुत्री दीक्षा के साथ सैफई से दवा लेकर आई थी।

दीक्षा कमरे में थी। कमरे से गोली की आवाज आई मौके पर गई तो उसका लहूलुहान शव पड़ा था। सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। गहनता से जांच के बाद ही दीक्षा की मौत का कारण पता चल सकेगा। दीक्षा की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना पर एसपी विकास कुमार मौके पर पहुंचे।उन्होंने जांच पड़ताल की। एसपी ने बताया कि घटना स्थल से तमंचा बरामद हुआ है। युवती के शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.