Bijnor News: युवकों को छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगने वाला सिपाही गिरफ्तार

चांदपुर/बिजनौर: बकरा चोरी के आरोप में पकड़े गये दो युवकों को छोड़ने के बदले सिपाही ने 50 हजार रुपए मांगे। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया। रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मामला चांदपुर थाने के गांव रवाना का है। यहां पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही राजन ने बकरा चोरी के आरोप में वाजिद व तोहिद को पकड़ा था। दोनों युवकों को चांदपुर थाने में चार दिन तक रखा गया। परिजनों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए छोड़ने की गुहार लगाई। इस पर सिपाही राजन ने दोनों युवकों को छोड़ने के एवज में पचास-पचास हजार रुपए की मांग की।

यह भी पढ़े - बलिया: 12 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, अदालत ने आरोपी को 25 साल की कठोर सजा सुनाई

वाजिद के ताऊ हनीफ खान ने पुलिस अधीक्षक को फोन करके मामले की जानकारी देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने जांच कराई। पुष्टि होने पर सिपाही राजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगीना को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि नियमानुसार किसी भी अभियुक्त को थाने में 12 घंटे से अधिक समय तक नहीं रोका जा सकता है। जबकि दोनों युवकों को थाने में चार दिन तक रखा गया। चर्चा यह भी है कि थाना प्रभारी की बिना जानकारी के युवकों को चार दिन तक थाने में रोकना सम्भव नहीं था।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 25 वर्ष की सश्रम सजा, OPERATION CONVICTION की बड़ी सफलता Ballia News : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 25 वर्ष की सश्रम सजा, OPERATION CONVICTION की बड़ी सफलता
बलिया : पुलिस की प्रभावी पैरवी और OPERATION CONVICTION के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए पाक्सो एक्ट के गंभीर मामले...
Ballia News : अधिशासी अधिकारी के आवास पर कूड़ा फेंक विरोध, सभासद समेत कई पर केस दर्ज
दूसरी शादी की तैयारी में स्टेशन मास्टर पति पर पत्नी की एफआईआर, न्याय के लिए बलिया पहुंची पंजाब की नर्स
संविधान दिवस पर CM योगी का संबोधन : “भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा, विविधता को एकता में जोड़ने वाला”
Azamgarh News : मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, लेखपाल और बीएलओ निलंबित, निरीक्षण में उजागर हुई खामियां
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.