Bijnor News: युवकों को छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगने वाला सिपाही गिरफ्तार

चांदपुर/बिजनौर: बकरा चोरी के आरोप में पकड़े गये दो युवकों को छोड़ने के बदले सिपाही ने 50 हजार रुपए मांगे। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया। रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मामला चांदपुर थाने के गांव रवाना का है। यहां पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही राजन ने बकरा चोरी के आरोप में वाजिद व तोहिद को पकड़ा था। दोनों युवकों को चांदपुर थाने में चार दिन तक रखा गया। परिजनों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए छोड़ने की गुहार लगाई। इस पर सिपाही राजन ने दोनों युवकों को छोड़ने के एवज में पचास-पचास हजार रुपए की मांग की।

यह भी पढ़े - ‘फेफना खेल महोत्सव’ का फाइनल होगा भव्य, आज होगा शुभारंभ

वाजिद के ताऊ हनीफ खान ने पुलिस अधीक्षक को फोन करके मामले की जानकारी देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने जांच कराई। पुष्टि होने पर सिपाही राजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगीना को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि नियमानुसार किसी भी अभियुक्त को थाने में 12 घंटे से अधिक समय तक नहीं रोका जा सकता है। जबकि दोनों युवकों को थाने में चार दिन तक रखा गया। चर्चा यह भी है कि थाना प्रभारी की बिना जानकारी के युवकों को चार दिन तक थाने में रोकना सम्भव नहीं था।

खबरें और भी हैं

Latest News

वाराणसी में सर्दी का सितम: घना कोहरा और गलन, कक्षा पांच तक के स्कूल 24 दिसंबर तक बंद वाराणसी में सर्दी का सितम: घना कोहरा और गलन, कक्षा पांच तक के स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
वाराणसी। वाराणसी में घने कोहरे, गलन और कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों को...
बहराइच: सड़क हादसे में मृत युवक के पास मिली एयर गन, हथियार की सूचना से मचा हड़कंप
लखनऊ में स्कूल बंद/समय बदला: नर्सरी तक छुट्टी, कक्षा 1–8 अब सुबह 10 बजे से लगेंगी
किसान दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ—भाजपा चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध
यूपी विधानसभा ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह को जयंती पर किया नमन, सर्वसम्मति से अर्पित की श्रद्धांजलि
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.