Bijnor News: युवकों को छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगने वाला सिपाही गिरफ्तार

चांदपुर/बिजनौर: बकरा चोरी के आरोप में पकड़े गये दो युवकों को छोड़ने के बदले सिपाही ने 50 हजार रुपए मांगे। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया। रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मामला चांदपुर थाने के गांव रवाना का है। यहां पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही राजन ने बकरा चोरी के आरोप में वाजिद व तोहिद को पकड़ा था। दोनों युवकों को चांदपुर थाने में चार दिन तक रखा गया। परिजनों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए छोड़ने की गुहार लगाई। इस पर सिपाही राजन ने दोनों युवकों को छोड़ने के एवज में पचास-पचास हजार रुपए की मांग की।

यह भी पढ़े - बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से भिड़ी, चार युवकों की मौत, एक गंभीर

वाजिद के ताऊ हनीफ खान ने पुलिस अधीक्षक को फोन करके मामले की जानकारी देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने जांच कराई। पुष्टि होने पर सिपाही राजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगीना को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि नियमानुसार किसी भी अभियुक्त को थाने में 12 घंटे से अधिक समय तक नहीं रोका जा सकता है। जबकि दोनों युवकों को थाने में चार दिन तक रखा गया। चर्चा यह भी है कि थाना प्रभारी की बिना जानकारी के युवकों को चार दिन तक थाने में रोकना सम्भव नहीं था।

खबरें और भी हैं

Latest News

गोंडा : रिंग रोड निर्माण की आड़ में अवैध खनन, पोकलैंड और 7 डंपर सीज—खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई गोंडा : रिंग रोड निर्माण की आड़ में अवैध खनन, पोकलैंड और 7 डंपर सीज—खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
नवाबगंज/गोंडा : रिंग रोड निर्माण का हवाला देकर मिट्टी और बालू का अवैध उत्खनन कर रहे खनन माफियाओं पर खनन...
मुख्यमंत्री योगी ने ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण, 25 नवंबर को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
बिहार शपथ ग्रहण समारोह : भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने दी पूरी जानकारी, बताया—कौन-कौन होंगे शामिल
Ballia News : 20 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, 12,500 से 35,000 तक वेतन—जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया
UP News: महिला आरक्षी अनु भारतीय महिला कबड्डी टीम में चुनी गईं, शानदार प्रदर्शन से दिलाया भारत को विजय
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.