Bijnor News: युवकों को छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगने वाला सिपाही गिरफ्तार

चांदपुर/बिजनौर: बकरा चोरी के आरोप में पकड़े गये दो युवकों को छोड़ने के बदले सिपाही ने 50 हजार रुपए मांगे। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया। रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मामला चांदपुर थाने के गांव रवाना का है। यहां पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही राजन ने बकरा चोरी के आरोप में वाजिद व तोहिद को पकड़ा था। दोनों युवकों को चांदपुर थाने में चार दिन तक रखा गया। परिजनों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए छोड़ने की गुहार लगाई। इस पर सिपाही राजन ने दोनों युवकों को छोड़ने के एवज में पचास-पचास हजार रुपए की मांग की।

यह भी पढ़े - बलिया में शिक्षकों का वेतन संकट गहराया : भुगतान में देरी पर आंदोलन की चेतावनी

वाजिद के ताऊ हनीफ खान ने पुलिस अधीक्षक को फोन करके मामले की जानकारी देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने जांच कराई। पुष्टि होने पर सिपाही राजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगीना को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि नियमानुसार किसी भी अभियुक्त को थाने में 12 घंटे से अधिक समय तक नहीं रोका जा सकता है। जबकि दोनों युवकों को थाने में चार दिन तक रखा गया। चर्चा यह भी है कि थाना प्रभारी की बिना जानकारी के युवकों को चार दिन तक थाने में रोकना सम्भव नहीं था।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia Education: सीबीएसई से सीनियर सेकेंडरी की मान्यता मिलते ही बैरिया क्षेत्र का पहला विद्यालय बना मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल, चकिया Ballia Education: सीबीएसई से सीनियर सेकेंडरी की मान्यता मिलते ही बैरिया क्षेत्र का पहला विद्यालय बना मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल, चकिया
Ballia Education News: बैरिया तहसील के चकिया स्थित मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल (Maa Malti Devi Memorial School, Chakia, Bairia)...
बरेली: पति और बेटे को छोड़ जिम ट्रेनर के साथ रह रही विवाहिता, लोकेशन मिलते ही परिजनों का हंगामा, सड़क पर जाम, पुलिस ने हालात किए काबू
बाराबंकी: 7 फेरे, जयमाल और डांस, सब हुआ, लेकिन विदाई से पहले गायब हो गई दुल्हन; दूल्हा खाली बारात लेकर लौटा
जौनपुर: दहेज हत्या के आरोपी बंदी ने जेल में फंदा लगाकर की आत्महत्या, प्रशासन में मचा हड़कंप
लखीमपुर खीरी: करदहिया गांव में करंट लगने से पांच वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.