Bijnor News: युवकों को छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगने वाला सिपाही गिरफ्तार

चांदपुर/बिजनौर: बकरा चोरी के आरोप में पकड़े गये दो युवकों को छोड़ने के बदले सिपाही ने 50 हजार रुपए मांगे। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया। रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मामला चांदपुर थाने के गांव रवाना का है। यहां पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही राजन ने बकरा चोरी के आरोप में वाजिद व तोहिद को पकड़ा था। दोनों युवकों को चांदपुर थाने में चार दिन तक रखा गया। परिजनों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए छोड़ने की गुहार लगाई। इस पर सिपाही राजन ने दोनों युवकों को छोड़ने के एवज में पचास-पचास हजार रुपए की मांग की।

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश सरकार का अहम फैसला: विशेष अभियान में एक महीने के भीतर आयुष्मान योजना से जोड़े जाएंगे छूटे पात्र लोग, उपचार पूरी तरह निःशुल्क

वाजिद के ताऊ हनीफ खान ने पुलिस अधीक्षक को फोन करके मामले की जानकारी देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने जांच कराई। पुष्टि होने पर सिपाही राजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगीना को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि नियमानुसार किसी भी अभियुक्त को थाने में 12 घंटे से अधिक समय तक नहीं रोका जा सकता है। जबकि दोनों युवकों को थाने में चार दिन तक रखा गया। चर्चा यह भी है कि थाना प्रभारी की बिना जानकारी के युवकों को चार दिन तक थाने में रोकना सम्भव नहीं था।

खबरें और भी हैं

Latest News

झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा
झांसी। अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस में रविवार को संदिग्ध आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही झांसी...
कानपुर: प्रेमिका से कहासुनी के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
कानपुर: फेसबुक पर मैरिज रिक्वेस्ट भेजकर प्राइवेट शिक्षक से 10 लाख की ठगी, शातिर युवती ने भविष्य के निवेश का सपना दिखाकर फंसाया
Ballia News: बहन को फंदे पर लटका देख भाई चीखता-चिल्लाता रह गया, परिवार में कोहराम
रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.