- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी: प्रेमी की बेवफाई से आहत युवती ने जहर खाकर दी जान देने की कोशिश, हालत गंभीर
बाराबंकी: प्रेमी की बेवफाई से आहत युवती ने जहर खाकर दी जान देने की कोशिश, हालत गंभीर
बाराबंकी। पति और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ नई ज़िंदगी शुरू करने निकली महिला को उस वक्त बड़ा धोखा मिला, जब प्रेमी ने चोरी-छिपे दूसरी शादी की तैयारी कर ली। इस बेवफाई से टूटकर मंगलवार को महिला प्रेमी के घर पहुंची और ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी रामनगर भर्ती कराया, जहां हालत में सुधार न होने पर महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इसी बीच प्रेमी पिंटू प्रेमिका को अपने साथ दिल्ली ले गया, जहां दोनों किराए पर कमरा लेकर बाकायदा पति पत्नी की तरह रहने लगे। महिला का दावा है कि इसी दौरान पिंटू उसे धोखे में रख दिल्ली में छोड़ चुपके से अपने घर आ गया और दूसरी शादी की तैयारी कर बरीक्षा भी निपटा ली। बताया कि जब उसे पिंटू की शादी की जानकारी मिली तो वह खुद होने वाली दुल्हन से मिली और अपनी छह साल पुरानी प्रेम कहानी बताई। यह सुनकर युवती ने पिंटू से शादी तोड़ दी।
मंगलवार को जब महिला प्रेमी पिंटू के रामनगर स्थित घर पहुंची तो यहां पिंटू और उसके परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। प्रेमी के इस रवैये से आहत होकर ममता ने वहीं ज़हरीला पदार्थ पी लिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने महिला को अस्पताल भिजवाया और बयान दर्ज किए। महिला का कहना है कि पति और तीन बच्चों को छोड़कर उसने पिंटू पर भरोसा किया था। अब उसने भी मुझे छोड़ दिया, आखिर मैं कहाँ जाऊँ ? पुलिस मामले की जांच कर रही है।
