बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा: विद्युत पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

बलिया। बांसडीह–सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहिया मोड़ पर बुधवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, सुखपुरा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव निवासी पंचरत्न प्रजापति (48) पुत्र जवाहर प्रजापति और धीरेन्द्र कपाड़िया (49) पुत्र महिमा कपाड़िया बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सुरहिया मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े - Ballia School Closed: शीतलहर का कहर, ठंड की छुट्टियां बढ़ीं, बलिया बीएसए ने जारी किया सख्त आदेश

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.