बलिया : तहसील परिसर में युवा किसान और लेखपाल में मारपीट, मचा हड़कम्प

बांसडीह, बलिया : बांसडीह तहसील परिसर में शुक्रवार को धान बिक्री के लिये खतौनी सत्यापन कराने पहुंचे युवा किसान और राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट हो गई। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट व एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया है।

बताया जा रहा है कि करम्मर निवासी राजेश सिंह अपने 45 क्विंटल धान की बिक्री के लिये आनलाइन आवेदन कर खतौनी सत्यापन को तहसील में लेखपाल राजेश राम से मिलने पंहुचे। इस दौरान लेखपाल ने बताया कि उक्त खतौनी में तीन चार लोगों के नाम हैं, इसलिए पूरे रकबे का उनकी अनुपस्थिति में सत्यापन नहीं किया जा सकता। वहीं,  सत्यापन के लिये पंहुचे युवक का कहना था कि उनके पट्टीदार बाहर रहतें हैं, जबकि पूरे रकबे पर वही खेती करते हैं। इस बात को लेकर दोनों पक्ष में कुछ देर तक कहासुनी होती रही।

यह भी पढ़े - Bareilly News: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इसके बाद बातों में तल्खी बढ़ती गयी और कुछ देर बाद दोनों व्यक्ति अपशब्दों के साथ भिड़ गये। लेखपाल के साथ तहसील परिसर में इस तरह की घटना के बाद वहां आस पास मौजूद लेखपाल आक्रोशित हो गए और सब मिलकर युवक की पिटाई करने लगे। लेखपालों के बीच चौतरफा घिरा युवक मार खाता रहा। इस घटना को लेकर तहसील में हंगामा मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को लेखपालों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाई। इसके बाद बड़ी संख्या में लेखपाल थाने पंहुच गये और मामले में कार्रवाई की मांग करने लगे।

इस दौरान इंस्पेक्टर बांसडीह ने लेखपालों को कारवाई का आश्वासन देकर शांत किया गया। वहीं, घायल लेखपाल को मेडिकल के लिये भेजा गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट व एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.