Ballia में सात वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, रो पड़ा हर कोई

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद अंतर्गत रेवती थाना क्षेत्र के परसियां निवासी चंदन यादव के सात वर्षीय पुत्र अंकुश यादव की मौत शनिवार को एक विद्यालय में संचालित गाड़ी के धक्के से हो गयी।स्कूल की वह गाड़ी विद्यालय की छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर पहुंचाने के लिए बैक होकर विद्यालय के गेट की तरफ जा रही थी।इस बीच उक्त बालक गाड़ी के पिछले हिस्से के चपेट में आ कर गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल बच्चे को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

नगर रेवती के वार्ड नंबर एक में महंतजी विद्यापीठ नामक एक विद्यालय चलता है। शनिवार को विद्यालय की छुट्टी के बाद विद्यालय में चलने वाली एक बोलोरो गाड़ी बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए चालक द्वारा बैक करके रेवती भटलिया मुख्य मार्ग से विद्यालय की तरफ ले जा रहा था।इस बीच अंकुश यादव 7 वर्ष पुत्र चंदन यादव जो स्वामी महंथ जी विद्यापीठ का ही कक्षा 1 का विद्यार्थी था। अंकुश विद्यालय की छुट्टी के बाद घर वापस आ रहा था कि विद्यालय और भट वलिया मुख्य मार्ग के बीच गाड़ी के पिछले हिस्से के चपेट में आ गया।चपेट के बाद गंभीर रूप से घायल बालक को परिजनों द्वारा सीएचसी रेवती पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने जांचोंपरान्त बालक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News : शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रधानाध्यापक सहित दो शिक्षिकाएं निलंबित

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल गाड़ी को कब्जे में ले लिया तथा चालक राकेश यादव निवासी श्रीनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।बालक की मौत की खबर के बाद घर में कोहराम मच गया।बालक की मां आरती तथा अन्य घर की महिलाओं की चीख चीत्कार से हर किसी की आंखें जहां नम हो रही थीं वहीं पुरुष वर्ग के लोग सीएचसी पहुंचे बच्चे की स्थिति देख उनका भी रोते रोते बुरा हाल हो रहा था।बालक बड़े भाई अंश तथा एक बहन आश्मी में बीच का था।मृत बच्चे के परिवारिक सदस्य व परसिया ग्राम सभा के प्रधान राम प्रकाश यादव की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक प्रतिष्ठित रोपवे परियोजना के लिए अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ को मिला एलओए सोनप्रयाग से केदारनाथ तक प्रतिष्ठित रोपवे परियोजना के लिए अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ को मिला एलओए
अहमदाबाद , 15 सितम्बर, 2025: अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड (एईएल) को नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) से सोनप्रयाग को केदारनाथ...
Gorakhpur News: गोरखपुर में पशु तस्करों ने की युवक की हत्या, ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, अफसर घायल
इंडिका ईज़ी ने गणेश चतुर्थी के पंडाल एक्टिवेशन्स के दौरान महाराष्ट्र भर में हज़ारों भक्तों को साथ जोड़ा
पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया का दावा: इंडियनऑइल नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत जीतेगा 20 से ज्यादा मेडल
‘अदाणी सीमेंट फ्यूचरX’ भारत के नेक्स्ट-जेन लीडर्स तैयार करेगा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.