- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia में सात वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, रो पड़ा हर कोई
Ballia में सात वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, रो पड़ा हर कोई

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद अंतर्गत रेवती थाना क्षेत्र के परसियां निवासी चंदन यादव के सात वर्षीय पुत्र अंकुश यादव की मौत शनिवार को एक विद्यालय में संचालित गाड़ी के धक्के से हो गयी।स्कूल की वह गाड़ी विद्यालय की छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर पहुंचाने के लिए बैक होकर विद्यालय के गेट की तरफ जा रही थी।इस बीच उक्त बालक गाड़ी के पिछले हिस्से के चपेट में आ कर गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल बच्चे को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल गाड़ी को कब्जे में ले लिया तथा चालक राकेश यादव निवासी श्रीनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।बालक की मौत की खबर के बाद घर में कोहराम मच गया।बालक की मां आरती तथा अन्य घर की महिलाओं की चीख चीत्कार से हर किसी की आंखें जहां नम हो रही थीं वहीं पुरुष वर्ग के लोग सीएचसी पहुंचे बच्चे की स्थिति देख उनका भी रोते रोते बुरा हाल हो रहा था।बालक बड़े भाई अंश तथा एक बहन आश्मी में बीच का था।मृत बच्चे के परिवारिक सदस्य व परसिया ग्राम सभा के प्रधान राम प्रकाश यादव की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी हुई है।