Ballia में सात वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, रो पड़ा हर कोई

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद अंतर्गत रेवती थाना क्षेत्र के परसियां निवासी चंदन यादव के सात वर्षीय पुत्र अंकुश यादव की मौत शनिवार को एक विद्यालय में संचालित गाड़ी के धक्के से हो गयी।स्कूल की वह गाड़ी विद्यालय की छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर पहुंचाने के लिए बैक होकर विद्यालय के गेट की तरफ जा रही थी।इस बीच उक्त बालक गाड़ी के पिछले हिस्से के चपेट में आ कर गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल बच्चे को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

नगर रेवती के वार्ड नंबर एक में महंतजी विद्यापीठ नामक एक विद्यालय चलता है। शनिवार को विद्यालय की छुट्टी के बाद विद्यालय में चलने वाली एक बोलोरो गाड़ी बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए चालक द्वारा बैक करके रेवती भटलिया मुख्य मार्ग से विद्यालय की तरफ ले जा रहा था।इस बीच अंकुश यादव 7 वर्ष पुत्र चंदन यादव जो स्वामी महंथ जी विद्यापीठ का ही कक्षा 1 का विद्यार्थी था। अंकुश विद्यालय की छुट्टी के बाद घर वापस आ रहा था कि विद्यालय और भट वलिया मुख्य मार्ग के बीच गाड़ी के पिछले हिस्से के चपेट में आ गया।चपेट के बाद गंभीर रूप से घायल बालक को परिजनों द्वारा सीएचसी रेवती पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने जांचोंपरान्त बालक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - कार्तिक पूर्णिमा स्नान: बलिया में 4 और 5 नवम्बर को ट्रैफिक डायवर्जन, जानें पूरी व्यवस्था

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल गाड़ी को कब्जे में ले लिया तथा चालक राकेश यादव निवासी श्रीनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।बालक की मौत की खबर के बाद घर में कोहराम मच गया।बालक की मां आरती तथा अन्य घर की महिलाओं की चीख चीत्कार से हर किसी की आंखें जहां नम हो रही थीं वहीं पुरुष वर्ग के लोग सीएचसी पहुंचे बच्चे की स्थिति देख उनका भी रोते रोते बुरा हाल हो रहा था।बालक बड़े भाई अंश तथा एक बहन आश्मी में बीच का था।मृत बच्चे के परिवारिक सदस्य व परसिया ग्राम सभा के प्रधान राम प्रकाश यादव की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Adani Agri Fresh ने रचा नया रिकॉर्ड, इस साल किसानों से 27,000 टन सेब की ऐतिहासिक खरीद Adani Agri Fresh ने रचा नया रिकॉर्ड, इस साल किसानों से 27,000 टन सेब की ऐतिहासिक खरीद
शिमला। अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड (AAFL) ने इस वर्ष किसानों से 27,000 टन सेब की रिकॉर्ड खरीद कर एक नया...
Lucknow Breaking : बेटे अब्दुल्ला संग अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे आजम खां, बोले.. “आधी सदी का रिश्ता है, टूटने में भी सदियां लगेंगी”
Ballia News : नौकरी के 10 साल पूरे होने पर बेलहरी के शिक्षकों ने खास अंदाज़ में मनाई खुशियां
Ballia News : एकदिवसीय युवा उत्सव में चमकी प्रतिभा, युवाओं ने दिखाई अपनी रचनात्मक ताकत
मासूमियत और कल्पनाशक्ति: सोनी सब के बाल कलाकारों ने बताया कि बाल दिवस उनके लिए क्यों है खास
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.