प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सीयर ब्लाक पर प्रशासन ने दिखाई ताकत, मांगों के समर्थन में किया संघर्ष का एलान

बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ सीयर ने 18 सूत्रीय मांग को लेकर बीआरसी पर आंदोलन शुरू किया।

बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ सीयर ने 18 सूत्रीय मांग को लेकर बीआरसी पर आंदोलन शुरू किया। इसमें पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, राज्य कर्मचारियों की तरह अर्जित अवकाश, प्रत्येक विद्यालय में चतुर्थ कर्मचारी की नियुक्ति आदि मांगें शामिल हैं।

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि अगर उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं तो वे 10 से 15 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन देंगे. चार सितंबर को बेसिक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए संबोधित ज्ञापन देंगे. मुख्यमंत्री। इसके बाद भी यदि सरकार ने शिक्षकों की मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा आंदोलन की अगली रणनीति तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़े - Ballia News: सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बैठक को प्रशासनिक सीअर्स के सभी पदाधिकारियों ने संबोधित किया. बैठक में शिक्षक समस्याओं का समाधान होने तक आंदोलन को तेज करने और एकजुट होकर संघर्ष करने की बात दोहराई गई।आशीष कुमार, रामप्यारे, निराला कुमार राव, दुष्यंत सिंह, सूरज कुमार सिंह, सरदेंदु पांडे, बृजेंद्र पाल यादव, अरबिंद कुमार मौर्य, धनंजय यादव , अमरजीत यादव, हरि मोहन सिंह, विजय कुमार गौतम, रामगोपाल वर्मा, राकेश यादव, मोहम्मद अयूब, मीना यादव, समीना खातून, कमलेश वर्मा आदि सैकड़ों शिक्षकों ने संबोधित किया। अध्यक्षता अरबिन्द मौर्य व स्वागत धनंजय यादव ने किया। वही ब्लॉक अध्यक्ष सीयर अशोक यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.