- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग, कार समेत लाखों का सामान खाक
बलिया : ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग, कार समेत लाखों का सामान खाक
बलिया : बांसडीह नगर से सटे बांसडीह–सहतवार मार्ग पर रविवार देर रात एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग में करीब 25 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया, जबकि दुकान के बाहर खड़ी एक कार भी पूरी तरह खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझाया। आग की वजह से दुकान में रखे लिवगार्ड इनवर्टर, बैटरियाँ, नई मोबिल ऑयल, वाहनों के स्पेयर पार्ट्स समेत लाखों का माल जलकर राख हो गया।
दुकान के पास सर्विसिंग के लिए खड़े कई ट्रैक्टर भी थे, जिन्हें फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सूझबूझ से सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि, पास खड़ी दुकानदार की कार आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गई।
दुकानदार गिरधारी गुप्ता ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका अभी कोई स्पष्ट कारण नहीं है। उन्होंने बताया कि आग में करीब 25 लाख रुपये का सामान और एक कार जल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
