- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : सहारा इंडिया से पैसा वापस नहीं हुआ तो लोक सभा चुनाव में यह काम करेंगे जमाकर्ता
बलिया : सहारा इंडिया से पैसा वापस नहीं हुआ तो लोक सभा चुनाव में यह काम करेंगे जमाकर्ता

बैरिया, बलिया : अपनी जिन्दगी की गाढ़ी कमाई का एक एक रुपया जुटा कर नान बैकिंग सहारा इण्डिया में जमा करने वाले करोड़ों जमाकर्ता आज बैकफुट पर आ गये है।सरकार की गलत नीति कही जाय या कानूनी पचड़ा, किसी भी सूरत मे जमाकर्ताओं का भुगतान नहीं हो रहा है। इससे लोगो में सरकार के प्रति अक्रोश है। जमाकर्ताओ ने सरकार से आग्रह किया है कि सहारा इण्डिया का ब्रांच खोलवा कर उनका भुगतान कराया जाय। वही जमाकर्ताओं ने चेताया है कि अगर उनका जमा पैसा का भुगतान नहीं हुआ तो वह लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
रामपुर निवासी ददन पाण्डेय ने बताया कि सरकार कानूनी शिकंजे में सहारा इण्डिया का पैसा लेकर जनता को देना नही चाहती है। यह सब जनता जान चुकी है। केन्द्र सरकार ने सहारा रिफन्ड पोर्टल बना कर भुगतान का दावा क़िया था।वह दावा हवा हवाई साबित हुआ है। सहारा इण्डिया से भुगतान पाने में जमाकर्ता अब किसी प्रलोभन में आने वाले नहीं है। अब लड़ाई आर पार की होगी।
दलन छपरा निवासी निर्मल पाण्डेय ने बताया कि शायद ही कोई घर हो, जिसका सहारा इण्डिया मे धन जमा नहीं होगा।लेकिन नियम कानून के नाम पर जनता का पैसा अटकाना उचित नहीं है। इलाज, शादी, विवाह, गृह निर्माण आदि जरूरी कार्य के समय भी अपना ही धन भुगतान न हो यह विडम्बना नहीं तो क्या है ?