डीसीएम की चपेट में आने से युवती की मौत, दो गंभीर

सहतवार,बलिया: सोमवार की सुबह सहतवार-रेवती मार्ग पर वर्मा जूनियर हाईस्कूल सहतवार के पास रेवती की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को पीछे से धक्का मार दिया।

सहतवार,बलिया: सोमवार की सुबह सहतवार-रेवती मार्ग पर वर्मा जूनियर हाईस्कूल सहतवार के पास रेवती की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को पीछे से धक्का मार दिया। जिसके बाद बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सहतवार निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उधर, चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के अतदरिया गांव निवासी रानी चौहान 21 वर्ष, सोनी चौहान 18 वर्ष पुत्री भोला चौहान अपने चाचा के लड़के 23 वर्षीय नीतीश चौहान के साथ सोमवार की सुबह सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर जा रहे थे। जैसे ही सहतवार रेवती पर वर्मा जूनियर हाईस्कूल के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग तीनों घायलों को इलाज के लिए सहतवार निजी चिकित्सक के पास ले गये। जहां डॉ. सोनी को मृत घोषित कर दिया गया। वही दो की हालत गंभीर देख बलिया रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: CBSE स्कूलों की बैठक में डमी एडमिशन पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर रहा ज़ोर

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.