बलिया में थानाध्यक्ष की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत 49 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ballia News : गड़वार कस्बा स्थित लॉज में युवक का शव मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा प्रकरण के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम करना महंगा पड़ गया है। पुलिस ने गड़वार थाना प्रभारी संजय शुक्ला की तहरीर पर 49 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें प्रधान समेत 14 लोग नामजद है।

तहरीर में कहा कि कस्बा स्थित लॉज में एक युवक के शव पड़े होने की सूचना पर विधिक कार्यवाही की जा रही थी। मामले में युवक के परिजनों को देकर समझाया जा रहा था, उसी दौरान कुछ लोगों ने परिजनों को भ्रमित करते हुए उन्हें लेकर थाने के समीप सड़क जाम कर दिया। जाम में एम्बुलेंस व स्कूली बसें सहित अन्य वाहन फंस गए। स्कूली बसों में फंसे बच्चे डर के मारे रोने लगे। काफी समझाने बुझाने के बाद भी जाम करने वाले नहीं हट रहे थे।

यह भी पढ़े - बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम, खुलेगा प्रीमियम ब्रांडेड कपड़ों का स्टोर

पुलिस ने तहरीर के आधार पर जाम करने के आरोप में अनुप उपाध्याय, संदीप यादव, सनोज भारती, अभय नारायण, अजीत उपाध्याय, अमरजीत उपाध्याय, बिपुल यादव, दीपू पांडेय, अतुल यादव, बृजलाल यादव, हरेन्द्र यादव, राजेश यादव प्रधान, मन्नू सिंह, ऋषि वर्मा (निवासीगण : गडवार) के अलावा 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.