- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया के दो सितारों की बड़ी उपलब्धि: नीरज और फहीम को सौंपी गई उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल टीम की कमान
बलिया के दो सितारों की बड़ी उपलब्धि: नीरज और फहीम को सौंपी गई उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल टीम की कमान
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश अंडर 19 बालक एवं बालिका टीम सोमवार को गाडरवारा (मध्यप्रदेश) के लिए रवाना हुई। प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक पर आयोजित उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद टीम जोश से लबरेज दिखी। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि गत वर्ष की नेशनल चैंपियन टीम 13 से 17 नवंबर तक आयोजित नेशनल में खिताब की प्रबल दावेदार है।
नीरज राय एवं मोहम्मद फहीम को मिली इस जिम्मेदारी से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत राय, अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी लालजी, पवन कुमार राय, निरंजन राय, रमन श्रीवास्तव, सच्चिदानंद राय, अम्बरीष तिवारी, विनय राय, चंदन गुप्ता आदि ने दोनों को बधाई दी।
