Ballia Police को रेलवे स्टेशन के पास मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार

Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के आदेश के अनुपालन में अपराध नियत्रंण व वांछित तथा इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे अभियान के  निरीक्षक अपराध चन्द्रभूषण पाण्डेय के नेतृत्व में रसड़ा कोतवाली पुलिस टीम न अभियुक्त निखिल यादव पुत्र हंसनाथ यादव (निवासी : प्रधानपुर, रसड़ा बलिया) को गिरफ्तार किया है.

धारा 328, 377, 406, 504, 506 भादवि से सम्बंधित 24 वर्षीय अभियुक्त निखिल यादव पुत्र हंसनाथ यादव को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन कस्बा रसड़ा से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध चन्द्रभूषण पाण्डेय व हेड कां. त्रिभुवन नरायण थाना रसड़ा शामिल रहे। 

यह भी पढ़े - लखनऊ : चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा, राहगीरों ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल, लगे सात टांके

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.