Ballia News - प्रताप होटल पर पुलिस का छापा, कई अनियमितताएं मिलने के बाद होटल सील

Raid in Ballia Hotel: बलिया में एसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Raid in Ballia Hotel: बलिया में एसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने बेलथरारोड के रेलवे मालगोदाम मार्ग स्थित होटल प्रताप में छापेमारी की. जहां होटल में कई अनियमितताएं देखने को मिली। होटल में मौजूद कपल्स की आईडी चेक करने के बाद उन्हें होटल से बाहर भेज दिया गया।

दरअसल, शिकायत मिलने पर मनियार इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी की गई. करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद होटल से निकले इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी में कई अनियमितताएं पाई गईं. साथ ही संकेत दिया कि होटल को सील कर दिया जाएगा। जिसके बाद सीओ रसदा होटल ने बताया कि जांच के बाद सभी को कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़े - बिहार में फिर लहराएगा भगवा : आदित्य नारायण तिवारी

इस दौरान एसडीएम सीमा पांडेय भी होटल पहुंच गईं। सीओ से समझाइश कर एसडीएम वहां से चले गए। एसडीएम के जाने के बाद सीओ बात करने को तैयार हुए। उन्होंने बताया कि होटल में कई अनियमितताएं पाई गई हैं। जिसमें होटल का रजिस्ट्रेशन, पार्किंग, फायर मशीन आदि शामिल है। इन अनियमितताओं के चलते होटल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। होटल को सील करने के बाद आगे की जांच प्रक्रिया जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

बजाज जनरल इंश्योरेंस (पूर्व नाम बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) ने जयपुर में मोटर धोखाधड़ी के लिए दर्ज की एफआईआर बजाज जनरल इंश्योरेंस (पूर्व नाम बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) ने जयपुर में मोटर धोखाधड़ी के लिए दर्ज की एफआईआर
जयपुर, नवंबर 2025: बजाज जनरल इंश्योरेंस ने जयपुर के विधायक पुरी थाना में एक संदिग्ध मोटर इंश्योरेंस "ओन डैमेज (OD)"...
अब हर प्लेयर के पास होगा अपना खुद का कोच; सौरव गांगुली और काबुनी ने भारत में लॉन्च किया एआई स्पोर्ट टेक प्लेटफॉर्म
बुलबुले फेस्टिवल 2025: बच्चों की कल्पना, खेल और सृजन का उत्सव
जौनपुर: पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक के केबिन में मिला चालक का शव, हार्ट अटैक की आशंका
वाराणसी: दालमंडी ध्वस्तीकरण विवाद गरमाया, सपा नेताओं को रोका गया, 100 से अधिक कार्यकर्ता धरने पर बैठे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.