Ballia News - प्रताप होटल पर पुलिस का छापा, कई अनियमितताएं मिलने के बाद होटल सील

Raid in Ballia Hotel: बलिया में एसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Raid in Ballia Hotel: बलिया में एसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने बेलथरारोड के रेलवे मालगोदाम मार्ग स्थित होटल प्रताप में छापेमारी की. जहां होटल में कई अनियमितताएं देखने को मिली। होटल में मौजूद कपल्स की आईडी चेक करने के बाद उन्हें होटल से बाहर भेज दिया गया।

दरअसल, शिकायत मिलने पर मनियार इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी की गई. करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद होटल से निकले इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी में कई अनियमितताएं पाई गईं. साथ ही संकेत दिया कि होटल को सील कर दिया जाएगा। जिसके बाद सीओ रसदा होटल ने बताया कि जांच के बाद सभी को कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़े - Ballia News : टेंट कारोबारी की हत्या, बाइक से बांधकर गंगा नदी में फेंका गया शव

इस दौरान एसडीएम सीमा पांडेय भी होटल पहुंच गईं। सीओ से समझाइश कर एसडीएम वहां से चले गए। एसडीएम के जाने के बाद सीओ बात करने को तैयार हुए। उन्होंने बताया कि होटल में कई अनियमितताएं पाई गई हैं। जिसमें होटल का रजिस्ट्रेशन, पार्किंग, फायर मशीन आदि शामिल है। इन अनियमितताओं के चलते होटल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। होटल को सील करने के बाद आगे की जांच प्रक्रिया जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

लहराती नौवारी (9-गज) साड़ी और चमकदार नथ: सोनी सब के शो ‘इत्ती सी खुशी’ में पारंपरिक दुल्हन के रूप में दमक उठीं सुम्बुल तौकीर ख़ान लहराती नौवारी (9-गज) साड़ी और चमकदार नथ: सोनी सब के शो ‘इत्ती सी खुशी’ में पारंपरिक दुल्हन के रूप में दमक उठीं सुम्बुल तौकीर ख़ान
मुंबई, दिसंबर 2025: सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अब अपने सबसे भावुक और निर्णायक पड़ावों में से एक...
स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में अपने 25वें साल में 500,000 गाड़ियों की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया नवंबर 2025 में 90% साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज किया
मंत्री संजय निषाद के बयान पर बलिया में बवाल, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन, सपा ने भी किया विरोध
कानपुर: हाई स्कूल टॉपर ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
GNM छात्रा की निजी तस्वीरें वायरल, मंगेतर ने तोड़ा रिश्ता, पुलिस जांच जारी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.