Ballia News: बलिया में बढ़ा मौसमी बीमारियों का प्रकोप, डेंगू मरीजों की संख्या हुई 23

Ballia News: बलिया में मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेज हो गया है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 2,000 की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं जबकि पहले ये संख्या 1,200 से 1,500 होती थी। वहीं जिले में अब तक डेंगू के 23 मामले सामने आ चुके हैं।

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर है। विकास खंड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है जो ग्रामीण और शहरों क्षेत्रों में जाकर सर्वे करेंगी। जिले में कुल 200 गांवों को डेंगू संवेदनशील घोषित किया गया है।

यह भी पढ़े - Ganga Expressway: हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव रहे साथ

पिछले साल डेंगू के 199 मरीज पाए गए थे। इस बार स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की निगरानी के लिए 17 ब्लॉकों और अर्बन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीमों का गठन किया है। टीम डेंगू के मरीज मिलने पर संबंधित गांव में साफ-सफाई अभियान चलाएगी। इसके अलावा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हर रविवार को अलग-अलग टीमें क्षेत्रों में जाकर सर्वे कर रही है।

वहीं मौसम विभाग ने भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि जागरूक रहने से मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.