Ballia News: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत, बाइक चालक पर मुकदमा दर्ज

बैरिया, बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हुए सड़क हादसे में घायल नागेश्वर यादव (57) निवासी मठ योगेंद्र गिरी की इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई।

यह हादसा 21 फरवरी को मठ योगेंद्र गिरी के पास हुआ था, जब तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से नागेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News: बेटी के छठीआर पर हुई दुआओं की बारिश, जरूरतमंदों में बांटे गए कंबल

बैरिया पुलिस ने इस मामले में बाइक चालक रितेश सोनी (निवासी रानीगंज) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी कोतवाल सुशील कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 281/106 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.