Ballia News: जुलूस निकालने व प्रशासन विरोधी नारे लगाने का मामला, नारद राय समेत 19 कोर्ट से बरी

Ballia news: बलिया की एमपी-एमएलए कोर्ट ने जुलूस निकालने और प्रशासन विरोधी नारे लगाने के मामले में नारद राय समेत 19 को बरी कर दिया है.

Ballia news: बलिया की एमपी-एमएलए कोर्ट ने जुलूस निकालने और प्रशासन विरोधी नारे लगाने के मामले में नारद राय समेत 19 को बरी कर दिया है. साथ ही 20-20-20 हजार रुपये के दो बांड और इतनी ही राशि का एक निजी मुचलका तथा इतनी ही राशि का एक निजी मुचलका जारी करने का भी आदेश दिया।

आपको बता दें कि कोतवाली थाने में दर्ज मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशेष अदालत शासन बनाम नारद राय के मामले में पूर्व मंत्री नारद राय, डब्ल्यू, अवधेश राय, शफी उल्लाह खां पप्पू, चंद्रशेखर नगर निवासी निसार, अजीमुल्ला, इमरान, जुबैर, रईस, जुनैज, मुन्ना, गुड्डू, सिराज, इसरार उर्फ नन्हे, सरफराज, अशफाक, जावेद कमाल उर्फ राशिद कमाल और जाहिद अली (बहेरी) को कमियों के कारण बरी कर दिया गया. प्रशासन विरोधी व बिना अनुमति के जुलूस निकालने के मामले में अभियोजन साक्ष्य।

यह भी पढ़े - Ballia Flood Alert: गंगा और घाघरा का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ के संकेत स्पष्ट

अभियोजन पक्ष के अनुसार घटना 2 अप्रैल 2010 को कोतवाली थाना क्षेत्र में सुबह 8 बजे की है. तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की तहरीर पर मंत्री समेत 19 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अभियोजन साक्ष्य कमजोर साबित हुए और परिणामस्वरूप सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.