Ballia news: बलिया में जब्त शराब को नष्ट करने की कार्रवाई, 20 हजार लीटर शराब पर चला बुलडोजर

Ballia news: जब्त अवैध शराब को बलिया-गड़वार थाना क्षेत्र में नष्ट करने की कार्रवाई की गयी. जहां गड्ढा खोदकर करीब 20 हजार लीटर की मात्रा में हजारों बोतल व अवैध देशी व विदेशी शराब की शीशियों को नष्ट कर दिया गया।

Ballia news: जब्त अवैध शराब को बलिया-गड़वार थाना क्षेत्र में नष्ट करने की कार्रवाई की गयी. जहां गड्ढा खोदकर करीब 20 हजार लीटर की मात्रा में हजारों बोतल व अवैध देशी व विदेशी शराब की शीशियों को नष्ट कर दिया गया। 2017 से 2021 के बीच कार्रवाई के दौरान शराब जब्त की गई थी।

बता दें कि रविवार को वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी शिववचन, अभियोजन अधिकारी यशराज, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय की देखरेख में थाना परिसर में जेसीबी से गड्ढा खोदा गया. वहीं 20 हजार लीटर देशी व अंग्रेजी शराब को नष्ट कर दिया। न्यायालय के आदेशानुसार वर्ष 2017 से 2021 के बीच विभिन्न मामलों में विभिन्न स्थानों से जब्त कर नष्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती, बुलडोजर के साथ सड़क पर उतरे अफसर

कार्रवाई के दौरान, अरगिनिया, चंडीगढ़ द्वारा निर्मित गोल्डन ग्रीन व्हिस्की सहित जब्त की गई कई प्रकार की अवैध शराब को नष्ट कर दिया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर राम अनुराग शुक्ला, हेड दीवान भूपेंद्र नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप यादव, शत्रुघ्न यादव, चंद्रशेखर चौहान, मुन्ना चौरसिया, वीरेंद्र राम आदि मौजूद रहे.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.