Ballia News: युवक की संदिग्ध मौत का मामला, प्रेमिका के परिवार पर हत्या का आरोप

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के टंगुनिया गांव में युवक गौतम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से लटका मिला था। मौत की असली वजह क्या है, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है।

प्रेमिका के बुलाने के बाद मिली लाश

बताया जा रहा है कि घटना की रात रात 11 बजे गौतम को उसकी कथित प्रेमिका ने अपने घर बुलाया था। लेकिन अगली सुबह भोर में गौतम का शव पेड़ से लटका मिला।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: भूसे से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की मौत, चालक फरार

हत्या का आरोप और ग्रामीणों का आक्रोश

मृतक के भाई ने प्रेमिका के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में न्याय की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन की तैयारी करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख उभांव थाना प्रभारी (एसएचओ) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर थाने में तहरीर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और गौतम की मौत की सच्चाई उजागर करने का दावा कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.