बलिया: चोरी की बाइक के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार, पुलिस की चेकिंग में पकड़ा गया आरोपी

बलिया। भीमपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह नेवादा नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP54AK1750) बाइक के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान 22 वर्षीय विकास चौहान पुत्र सुरेश चौहान, निवासी चिनोरा (छिछोर) गांव, थाना हलधरपुर, जिला मऊ के रूप में हुई है।

एसपी ओमवीर सिंह के निर्देशन, एएसपी (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ल के पर्यवेक्षण तथा सीओ रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस को यह सफलता मिली।

यह भी पढ़े - गंगा आरती केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा है : आचार्य मोहित पाठक

गिरफ्तार युवक के खिलाफ धारा 35, 317(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया गया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल आकिब जावेद और कांस्टेबल शशिकांत निषाद शामिल रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.