- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में 3 साल की बच्ची से रेप और हत्या का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार
बलिया में 3 साल की बच्ची से रेप और हत्या का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार

Ballia: बलिया के पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में बांसडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
Ballia: बलिया के पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में बांसडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया है.
इसके बाद पुलिस अधीक्षक बलिया ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह व क्राइम थाना कोतवाली संजय शुक्ला की टीम ने आरोपी उमेश कुमार को बदसारी के समीप मुन्ना सिंह के बंद भट्ठे के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है. घायल आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिनांक 08.05.2023 को गांव के पास के भट्ठे से बच्ची को बिस्किट का लालच देकर वह स्वामीनाथ की झोपड़ी में ले गया, जहां शोर मचाने पर सुबह बच्ची की गला दबा कर हत्या कर दी. इस दौरान शव को बालिका के घर के पास ले जाकर लिटा दिया। आरोपी की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह थाना बसंडीह जिला, निरीक्षक अपराध संजय कुमार शुक्ला थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह थाना बांसडीह बलिया का योगदान रहा.