बलिया में 13 और 14 जून को 540 युवाओं को मिलेगी नौकरी, उम्र और योग्यता हो तो करे प्रतिभाग

Ballia : जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई बलिया के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आईटीआई परिसर रामपुर में 13 तथा 14 जून को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। 13 जून को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड रेणुकुट प्रतिभाग कर रही है। इसमें वेल्डर, फीटर इन्टस्मेंसन से आईटीआई पास 18 से 28 वर्ष के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। वेतन कम्पनी के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार 12500 रूपये अप्रेन्टिसशीप 2 वर्ष इत्यादि हैं। रिक्तियों की सं. 140 है।

14 जून को टाटा टेक्नोलाजी लिमिटेड के सौजन्य से टाटा मोटर्स लिमिटेड, डिक्सन, सेन्डर इलेक्ट्रिक, ग्लोवल आटोटेक मेटल, श्रीराम पिस्टन, हन्नीवेल इत्यादि कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। किसी भी ट्रेड से आईटीआई पास 18 से 26 वर्ष के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। वेतन कम्पनी के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार होगा। कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।रिक्तितयो की सं. 400 है।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: निर्दयी पिता ने बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या, पत्नी-बेटी को किया कमरे में बंद

इच्छुक अभ्यर्थी अपने संस्थान से सम्पर्क स्थापित कर रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराकर अपने समस्त बायोडाटा, अधार कार्ड, पैन कार्ड, योग्यता प्रमाण पत्रों की छाया प्रति व दो फोटो के साथ प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने दी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.