बहराइच ई रिक्शा चालक हत्याकांड: घटना स्थल का एसपी ने लिया जायजा, कहा- फास्ट ट्रैक ट्रायल से दिलाएं सजा

बहराइच: जिले के हरनी बाजार में मंगलवार को ई रिक्शा चालक की ईंट से कूचकर हत्या के मामले में एसपी ने निरीक्षण किया। उन्होंने अभियोजन पक्ष से मिलकर जल्द ही सजा के निर्देश दिए। कैसरगंज के हरनी बाजार में राकी डीजे की दुकान के सामने मंगलवार को पौने चार बजे के आसपास ई रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई।

 ईंट से कूचकर हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। एसपी ने विवेचक क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रूपेंद्र कुमार गौड़ को जल्द से जल्द जांच कर विवेचना संपादित करने की बात कही। 

यह भी पढ़े - बलिया की बेटी डॉ. रिंकी पाठक की पुस्तक हिन्दी साहित्य और विविध विमर्श का लोकार्पण

एसपी ने अभियोजन एवं न्याय तंत्र से समन्वय स्थापित कर फ़ास्ट ट्रैक ट्रायल के माध्यम से सजा कराने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान सीओ रूपेंद्र गौड़, कोतवाल राजनाथ सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.