हनी ट्रैप के शिकार हुए नायब तहसीलदार !

UP News : आजमगढ़ जिले की सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार हनी ट्रैप के शिकार हो गए हैं। इसको लेकर सीबीआई आफिसर के नाम से फोन आने पर नायब तहसीलदार ने शहर कोतवाली में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। तहरीर में नायब तहसीलदार नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पांच फरवरी को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक नंबर से हेलो लिख कर आया।

जब उन्होंने कौन लिखा तो वीडियो कॉल आ गया। इसमें एक निर्वस्त्र लड़की दिखाई दे रही थी। इसके बाद कुछ और मैसेज व वीडियो कॉल आए। कॉल करने वाली लड़की ने अपना नाम पूजा बताया। तीन बार कॉल आने पर कुछ गलत होने का संदेह हुआ तो उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। इस पर दो अन्य नंबरों से धमकी भरा व्हाट्सएप मेसेज आने लगा। इसमें एक वीडियो भेजा गया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी गई। कोई जवाब देने के बजाए उन्होंने दोनों नंबरों को भी ब्लॉक कर दिया।

यह भी पढ़े - गंगा आरती केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा है : आचार्य मोहित पाठक


इसके बाद अगले दिन छह फरवरी को एक अन्य नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई आफिसर बताया और धमकी भरे अंदाज में कहा कि एक महिला ने तुम्हारे खिलाफ गलत काम करने का आरोप लगाया है और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया है। इसके साथ ही महिला ने मुकदमा भी दर्ज कराया है। इसके बाद नायब तहसीलदार ने शहर कोतवाली में तीन नंबरों पर आईटी एक्ट में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। 

इस संबंध में नायब तहसीलदार का कहना है कि ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से कोई मुझे अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान कर रहा था। वीडियो कॉल पर अश्लील फोटो आ रही थी और सीबीआई आफिसर के नाम आई कॉल में मुकदमा दर्ज होने और वीडियो वायरल होने की बात कही गई। इस पर शहर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

बाराबंकी में बड़ा हादसा : अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, दो की दर्दनाक मौत, कई घायल बाराबंकी में बड़ा हादसा : अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, दो की दर्दनाक मौत, कई घायल
बाराबंकी। लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में गुरुवार दोपहर अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने से हड़कंप मच गया।...
मोहित मलिक ने सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ पर कहा: “इस शो ने मुझे याद दिलाया कि शांति हर भूमिका में केंद्रित रहने से आती है — चाहे वह शिव हो या पिता।”
बलिया ने खोया स्वतंत्रता संग्राम का अंतिम साक्षी, सेनानी रामविचार पांडेय का निधन
ददरी मेला बलिया : भोजपुरी नाइट्स में धमाल मचाएंगे लोकप्रिय भोजपुरी स्टार कलाकार
बलिया ददरी मेला : भारतेंदु मंच पर लगेगा संत समागम, देशभर के 25 प्रतिष्ठित धर्मगुरु देंगे प्रवचन
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.