- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- Azamgarh News : लूडो बेटिंग के नाम पर लाखों की ठगी, साइबर क्राइम टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Azamgarh News : लूडो बेटिंग के नाम पर लाखों की ठगी, साइबर क्राइम टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ : साइबर अपराध पर नकेल कसते हुए आजमगढ़ साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग और लूडो बेटिंग के जरिए लोगों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से कई बैंकों की पासबुक, चेकबुक, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।
जांच में सूरज प्रजापति का नाम सामने आया। इसके बाद रविवार रात प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह की टीम ने लोकेशन ट्रेस कर उसे घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सूरज कई फर्जी टेलीग्राम आईडी संचालित करता था और महादेव लूडो ग्रुप जैसे ग्रुप बनाकर लोगों को ऑनलाइन गेम से पैसे कमाने का लालच देता था।
वह बेटिंग टेबल लगवाकर अपने नेटवर्क के जरिए लोगों से रकम विभिन्न बैंक खातों में जमा करवाता था और फिर ठगी कर गायब हो जाता था। एनसीआरपी पोर्टल पर उसके खिलाफ अब तक 13 शिकायतें दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच जारी है।
