अयोध्या में बड़ा सड़क हादसा, ओवरब्रिज पर प्राइवेट बस और ट्रक में भिड़ंत, 2 की मौत - 9 घायल 

अयोध्या: लखनऊ हाईवे पर बुधवार की भोर गुरुग्राम से बिहार जा रही एक प्राइवेट बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बस सवार दो लोगों की मौत हो गई,जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो को हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया है।

बताया गया कि जय मां भगवती ट्रेवल्स की एक बस रोज की तरह हरियाणा के गुरुग्राम से यात्रियों को लेकर वाया दिल्ली होते हुए बिहार प्रांत के सुपौल जा रही थी। भोर लगभग पांच बजे बस नगर कोतवाली के शांति चौक नाका क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज पर पहुंची ही थी कि प्राइवेट बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और बस में घायलों में चीख पुकार मच गई। मामले की जानकारी पर पहुंचे नगर कोतवाल ने पुलिसकर्मियों के साथ एंबुलेंस मंगवा घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। 

यह भी पढ़े - Lucknow News: पड़ोसी ने युवती से की छेड़छाड़, घर के बाहर लगाए कैमरों से रखता था नजर

2 - 2023-10-04T102028.651

दर्शननगर मेडिकल कालेज पहुंचाए जाने के बाद डाक्टरों ने मोहम्मद ईसयेल नदाफ पुत्र मोहम्मद लाल नदाफ निवासी दुर्गी पटी खुटैना मधुबनी बिहार व रोहित कुमार 24 पुत्र धर्मलाल  निवासी वशवार थाना वरहरा  जिला सुपौल बिहार को मृत घोषित कर दिया, जबकि हालत गंभीर होने के चलते इंद्रजीत और मुकुंद कुमार को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। साथ ही भर्ती पांच घायलों का उपचार किया जा रहा है। उधर दुर्घटना में घायल बिहार के ही रहने वाले दो लोगों को सुबह सवा छह बजे के बाद जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.