Ayodhya News: अयोध्या के नए एसएसपी बने डॉ. गौरव ग्रोवर, बोले– “धार्मिक नगरी की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता”

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: रामनगरी अयोध्या को नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में डॉ. गौरव ग्रोवर मिल गए हैं। पुलिस लाइन में औपचारिक सलामी के बाद उन्होंने जिले का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालते ही डॉ. ग्रोवर ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखना, अपराध नियंत्रण और जनसुनवाई शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं, और इन पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस टीमवर्क और कड़ी निगरानी का वादा

एसएसपी डॉ. ग्रोवर ने कहा कि जिले के विभिन्न थानों का निरीक्षण किया जाएगा और पुलिस अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें की जाएंगी। अयोध्या की धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे विश्वविख्यात नगरी अयोध्या में सेवा का अवसर मिला है। यहां की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रहेगी। पुलिस एक टीम के रूप में काम करेगी और किसी भी घटना-दुर्घटना को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।”

यह भी पढ़े - Fatehpur News: सिपाही बेटे ने संपत्ति विवाद में पिता की हत्या की, भाई घायल

कौन हैं डॉ. गौरव ग्रोवर?

डॉ. गौरव ग्रोवर 2013 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं और मूल रूप से पंजाब के भटिंडा जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म वर्ष 1986 में हुआ था। आईपीएस बनने से पहले डॉ. ग्रोवर एक प्रशिक्षित एमबीबीएस डॉक्टर थे। वे पुलिस सेवा में आने से पहले पंजाब में चिकित्सा सेवा में कार्यरत रहे।

अपने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉ. ग्रोवर को वर्ष 2020 में महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर, 2022 में गोल्ड, और 2024 में प्लेटिनम सम्मान से नवाजा गया है। गोरखपुर में अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने फर्जी डिग्री और प्रमाणपत्रों के आधार पर चल रहे क्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की थी। इसके साथ ही नकली सोने और फर्जी दवाओं की बिक्री के खिलाफ भी उन्होंने अहम अभियान चलाया था।

खबरें और भी हैं

Latest News

प्रीति जी ज़िंटा का शानदार कमबैक, बनीं स्व डायमंड्स का नया चेहरा प्रीति जी ज़िंटा का शानदार कमबैक, बनीं स्व डायमंड्स का नया चेहरा
दिल्ली, अक्टूबर 2025: भारत के मशहूर फाइन ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक, स्व डायमंड्स ने एक नई उपलब्धि हासिल की...
कौन हैं 'एक दीवाने की दीवानियत' के म्यूज़िकल हिट्स के पीछे के डेब्यू प्रोड्यूसर अंशुल गर्ग
मां बनाम बेटी: सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में परिवार बंटा दो हिस्सों में — देखें सुम्बुल खान और नेहा मेहता के किरदारों में तीखा टकराव
Lucknow News : 11वीं की छात्रा से गैंगरेप के आरोपी को मुठभेड़ में गोली लगी, एक घायल, दो फरार
Gorakhpur News : सोते समय जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या, बांसगांव में मचा हड़कंप
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.