अमरोहा : बुखार से इंटर की छात्रा की मौत, डेंगू संक्रमित मरीज मिला

अमरोहा/हसनपुर: ठंड की दस्तक के बाद भी जिले में बुखार के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। बुखार से लोगों की जान जा रही है। शुक्रवार को हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर में पांच दिन से बुखार पीड़ित इंटर की छात्रा की मौत हो गई। इसके अलावा जिले में एक डेंगू का मरीज मिला है  

जिले में बुखार से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि बुखार का प्रकोप कम हुआ है, लेकिन अभी भी लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं। गांव सिरसा गुर्जर निवासी महेंद्र सिंह की 17 वर्षीय बेटी परीक्षा पड़ोसी गांव के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी। बताया गया कि दिवाली के दिन अचानक छात्रा को बुखार आया था। जिसके बाद पुलिस ने गांव में ही एक निजी चिकित्सक के भर्ती कराया था। 

यह भी पढ़े - Bareilly News: पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में अवैध कब्जा, दरोगा समेत 20 कर्मचारियों का आवास आवंटन रद्द, वसूला जाएगा किराया

जहां उसकी हालत काफी नाजुक थी। शुक्रवार सुबह छात्रा की हालत ज्यादा बिगड़ी तो उसे नगर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मां रुमालो का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका छात्रा पांच बहन भाइयों में मझली थी। गांव के पूर्व प्रधान वीरू सिंह का कहना है कि गांव में बुखार से काफी लोग पीड़ित हैं।

अब तक पांच के करीब बुखार से मौतें हो चुकी हैं। पूर्व ग्राम प्रधान ने गांव में शिविर लगवाने की मांग की है। वहीं सीएमएस प्रेमा पंत ने बताया कि शुक्रवार को जिला अस्पताल में बुखार के नौ मरीज भर्ती हुए है। जिसमें एक डेंगू व दो टाइफाइड के मरीज है। इन सभी का जिला अस्पताल के बुखार वार्ड में उपचार चल रहा है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.