- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमेठी
- अमेठी: दो शिक्षिकाओं के विवाद के बीच छात्राओं के उत्पीड़न का आरोप, विद्यालय में तनावपूर्ण माहौल
अमेठी: दो शिक्षिकाओं के विवाद के बीच छात्राओं के उत्पीड़न का आरोप, विद्यालय में तनावपूर्ण माहौल
शुकुल बाजार/अमेठी। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, शुकुल बाजार में शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्या के बीच चल रहा विवाद अब छात्राओं पर भी असर डालने लगा है। विद्यालय की नंदिनी सरोज, अंशी शुक्ला, शिवानी, दिव्यांशी, आर्या और रोशनी सहित कई छात्राओं ने बाजार शुकुल थाने में तहरीर देकर मानसिक उत्पीड़न की शिकायत की है।
छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनकी वस्तुएं छिपाई जाती हैं, समूह गतिविधियों से उन्हें अलग किया जाता है और उनके खिलाफ अपमानजनक माहौल तैयार किया जा रहा है। आवासीय विद्यालय में होने के कारण वे स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। वार्डेन पद पर अंजू सिंह के स्थान पर नीतू सिंह के कार्यभार संभालने के बाद से विवाद बढ़ने की बात भी छात्राओं ने कही है। तहरीर मिलने के बाद बाजार शुकुल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इसके पहले भी हो चुकी है शिकायत
यहां पहले तैनात वार्डन अंजू सिंह के तबादले के बाद से ही विद्यालय में यहां तैनात इस संविदाशिक्षिका नीतू सिंहा व शिक्षकों में खींचतान हो गया जिसकी शिकायत बीएसए तक हुई। जिसकी जांच बीएसए ने दो सदस्यीय टीम गठित की थी जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी अमेठी व खंड शिक्षा अधिकारी बाजार शुकुल शामिल थे।
खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने कोई अनहोनी न हो इसके पूरे लदई प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रंजना देवी को लगाया है। थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि उप निरीक्षक साबिर अली को भेजा गया है छात्राओं का बयान दर्ज करते हुए जांच की जा रही है परंतु विभागीय टीम द्वारा जांच भी संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की जाएगी
क्या बोले जिम्मेदार?
बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि नीतू श्रीवास्तव को तिलोई, अर्चना दिशा को बहादुरपुर, रंजना देवी को सिंहपुर स्थानांतरित किया गया है। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोष सिद्ध होने पर संबंधित के विरुद्ध आगे की विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
महिला बीईओ की दो-सदस्यीय टीम करेगी जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने दो महिला खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) की विशेष टीम गठित की है।
