दहेज में प्लाट नहीं मिलने पर शौहर ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज 

Aligarh News : अलीगढ़ में दहेज के लिए तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। विवाहिता का आरोप है कि दहेज में प्लाट नहीं मिलने पर उसके शौहर ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया । बताया गया है कि चार साल पहले युवती की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी। पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में 12 लाख रुपये खर्च किये थे। लेकिन दहेज में प्लाट नहीं मिलने पर नवविवाहिता को तीन तलाक दे दिया । पीड़िता ने थाना अकराबाद में आरोपी पति के खिलाफ मुकमदा दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

शादी में पिता ने खर्च किये थे 12 लाख रुपये

जानकारी के अनुसार, अकराबाद के अधौन इलाके के रहने वाले मोहम्मद अजीम ने चार साल पहले अपनी बेटी अरशी का निकाह सिविल लाइन के हमदर्द नगर के रहने वाले फहीम से की थी। शादी के बाद से ही कम दहेज लाने पर अरशी का उत्पीड़न किया जाने लगा । ससुराल में अरशी के साथ क्रूर और अशोभनीय व्यवहार होने लगा। आये दिन दहेज में प्लांट की डिमांड की जाने लगी । आरोप है कि उसके दो देवर भी उस पर बुरी नजर रखते हैं। जब इसकी शिकायत पीड़िता ने अपने पति और ससुर से की तो ससुराल पक्ष से कहा गया कि जब तक प्लांट नहीं मिलेगा, तब तक ऐसा ही होगा और तीन तलाक देकर भगा देंगे। 

यह भी पढ़े - वाराणसी में बढ़ती ठंड के बीच सड़कों पर उतरे डीएम, लोगों का जाना हाल, रैन बसेरों का किया निरीक्षण

पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीड़िता का आरोप है कि सात फरवरी को जब उसने ससुराल पक्ष की हरकतों का विरोध किया, तो हाथापाई करते हुए जान से मारने की कोशिश की गई । वहीं, पति से शिकायत करने पर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता अरशी ने थाना अकराबाद पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस मामले में थाना अकराबाद पुलिस प्रभारी अमरेश कुमार त्यागी ने बताया कि घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण किया, तीन महान विभूतियों की प्रतिमाओं का किया अनावरण प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण किया, तीन महान विभूतियों की प्रतिमाओं का किया अनावरण
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को लखनऊ में...
प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल राष्ट्र को किया समर्पित, महान नेताओं की प्रतिमाओं का किया अनावरण
देखिए अश्वत्थामा के प्रायश्चित और कल्कि अवतार के उदय की गाथा, 'कल्कि 2898 ए.डी.', अनमोल सिनेमा पर पहली बार
एएमयू परिसर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में पुलिस
बलिया में कड़ाके की ठंड जारी, सर्द हवाओं से बढ़ी गलन; जनजीवन प्रभावित
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.