MP News: हरदा ब्लास्ट में 11 की मौत, 174 लोग घायल, फैक्ट्री मालिक समेत 3 गिरफ्तार, जारी है मलबा हटाने का काम

MP News: ‘बिखरे शव, टूटे-फूटे घर और चारों तरफ मलबा के बीच बदहवास भागते लोग... मध्यप्रदेश के हरदा में मंगलवार को कुछ ऐसा ही मंजर नजर आया . हरदा की एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट और भयानक आग लगने की घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी और 174 अन्य लोग घायल हो गये. हरदा की पटाखा फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. धमाके के कारणों का पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुटी है. प्रदेश सरकार के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को हरदा ले जा रहे हेलीकॉप्टर से शूट किए गए वीडियो में दिखाया गया कि कारखाना मलबे में तब्दील हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कारखाने में विस्फोट के बाद मौके पर कई शव पड़े हुए हैं, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.

कारखाने के दो मालिक गिरफ्तार
वहीं पटाखा फैक्ट्री में आग लगने और विस्फोट के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने पटाखा कारखाने के दो मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. कारखाने के दोनों मालिकों राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल  को सारंगपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दोनों पर गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोप लगाए हैं. वहीं अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह घटना प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ में हुई.

यह भी पढ़े - व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल ने भारतीय उद्योगपति श्री गौतम अदाणी को डेवलपिंग इंडिया ऐज द सॉफ्ट पावर ऑफ द वर्ल्ड विषय पर 2,000 छात्रों से संवाद करने के लिए आमंत्रित किया।

20 से 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई विस्फोटों की आवाज
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि घटनास्थल से 20 से 25 किलोमीटर दूर तक विस्फोटों की आवाज सुनी गई. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट के कारण कारखाने के पास स्थित कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हालांकि यह इलाका घनी आबादी वाला नहीं है लेकिन आसपास 30 से 40 घर हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब एक जेसीबी मशीन घटनास्थल से मलबा हटा रही थी.

पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का भी ऐलान
मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है. साथ ही घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है. वहीं, दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने भी गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि घटना से व्यथित हूं. उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. पीएम मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं.
भाषा इनपुट से साथ

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.