CM शिंदे ने अग्निकांड में लोगों की मौत पर जताया शोक, परिजनों को पांच-पांच लाख रु की अनुग्रह राशि की घोषणा 

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में एक आवासीय इमारत में आग लगने की घटना में लोगों के मारे जाने पर शुक्रवार को शोक जताया और मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निकांड में घायल हुए लोगों का सरकारी खर्चे पर इलाज किया जाएगा। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) से अधिकारियों ने कहा कि गोरेगांव पश्चिम में भूतल सहित सात मंजिला इमारत ‘जय संदेश’ भवन में भीषण आग लग गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए।

यह भी पढ़े - नेशनल हेराल्ड केस में ईडी को झटका, सोनिया–राहुल गांधी को बड़ी राहत

दमकल अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इमारत की छत और अन्य तलों से करीब 30 लोगों को बचाया और उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया। घटना पर शोक जताते हुए शिंदे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि उन्होंने मुंबई के नगर संरक्षण मंत्री दीपक केसरकर और उपनगरीय जिला संरक्षण मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा को घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया है।

शिंदे ने कहा, ‘‘घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं मुंबई नगर आयुक्त के संपर्क में हूं।’’ शिंदे इस समय दिल्ली में हैं। उन्होंने कहा कि घटना में छोटे बच्चों की भी जान गई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।’’ आग में झुलसे और घायल हुए लोगों को जोगेश्वरी में एक ट्रॉमा सेंटर में और जुहू के कूपर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

योगी कैबिनेट की बड़ी मंजूरी : 15,189 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर मुहर, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार योगी कैबिनेट की बड़ी मंजूरी : 15,189 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर मुहर, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के औद्योगिक विकास को बड़ा...
बाराबंकी में रफ्तार का कहर : सड़क हादसों में इंजीनियर की मौत, चार लोग घायल
सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, तीन की मौत, सात घायल
UP : गैस गीजर बना दंपति का काल, बंद बाथरूम में दम घुटने से पति-पत्नी की मौत
अपनी भारी-भरकम कद-काठी के लिए मशहूर हुए भारतीय राजनेता - डॉ. अतुल मलिकराम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.