Sanchar Saathi App विवाद: जासूसी के इल्ज़ामों पर सिंधिया का पलटवार, बोले, “ऐप को जब मन हो, डिलीट कर दो…”

नई दिल्ली। नए स्मार्टफोन में सरकारी ऐप ‘संचार साथी’ को अनिवार्य रूप से इंस्टॉल करने के निर्देश पर उठी गोपनीयता संबंधी आशंकाओं के बीच संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उपभोक्ता चाहें तो इस ऐप को मोबाइल से हटा सकते हैं और पंजीकरण न किए जाने तक यह सक्रिय नहीं होगा। सिंधिया ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि सरकार का उद्देश्य लोगों को धोखाधड़ी और मोबाइल चोरी की घटनाओं से बचाने के लिए उपलब्ध साधनों की जानकारी देना है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप इसे हटाना चाहें, तो हटा दें। अगर इस्तेमाल नहीं करना चाहें तो इस ऐप पर पंजीकरण न करें।’’

सरकार ने 28 नवंबर को फोन विनिर्माता कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे सभी नए फोन में ‘संचार साथी’ को इंस्टॉल करके बिक्री के लिए जारी करें और उसकी कार्यक्षमता सीमित न होने दें। इसके साथ ही पहले से इस्तेमाल हो रहे या अनबिके फोन में भी इसे सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिये भेजने को कहा गया है। संचार साथी ऐप पर आए इस आदेश के बाद विपक्ष ने ऐप को ‘जासूसी करने वाला ऐप’ बताते हुए सरकार पर ग्राहकों की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे अनिवार्य किए जाने की आलोचना करते हुए कहा, "लोगों को यह अधिकार होना चाहिए कि वे सरकार की निगरानी के बिना निजी संदेश भेज सकें।" सिंधिया ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि न तो इस ऐप में निगरानी की सुविधा है और न ही कॉल सुनने की कोई व्यवस्था। उन्होंने कहा, ‘‘इस ऐप को सब तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। अगर आप इसे हटाना चाहते हैं, तो डिलीट कर दें। अगर आप इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो इस पर पंजीकरण न करें। पंजीकरण करने पर ही यह सक्रिय होगा। अगर आप इसे रजिस्टर नहीं करते, तो यह निष्क्रिय रहेगा।’’

यह भी पढ़े - ‘Dhurandhar’ रिलीज से पहले विवादों में, चौधरी असलम की पत्नी का आरोप, फिल्म में गलत तरीके से पेश किया जा रहा चरित्र

सरकार का तर्क है कि यह ऐप किसी फोन की विशिष्ट पहचान को सुनिश्चित करने वाले आईएमईआई नंबर के नकली या फर्जी होने जैसी धोखाधड़ी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। संचार मंत्री ने कहा कि ‘संचार साथी’ ऐप को 1.5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके जरिये अब तक 2.75 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद किए जा चुके हैं, करीब 20 लाख चोरी हुए फोन बरामद हुए हैं और 7.5 लाख से अधिक फोन उपयोगकर्ताओं को वापस मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि दूरसंचार सेवाओं का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी एवं चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और यह ऐप उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक आवश्यक साधन है।

संचार मंत्री ने कहा कि "यह ऐप सार्वजनिक भागीदारी की तरफ एक कदम है। इसमें लोगों को आपत्ति नहीं करनी चाहिए, लोगों को इसका स्वागत करना चाहिए।" सरकारी निर्देश के मुताबिक, सभी मोबाइल फोन कंपनियों को 120 दिनों के अंदर इसके अनुपालन की सूचना दूरसंचार विभाग को देनी होगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

वाराणसी: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा, 13 लोग हिरासत में, आपत्तिजनक सामग्री जब्त वाराणसी: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा, 13 लोग हिरासत में, आपत्तिजनक सामग्री जब्त
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के सिगरा क्षेत्र में स्पा सेंटर में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पुलिस...
Ballia: फेफना खेल महोत्सव में प्रतिभा का जलवा, 100 मीटर दौड़ में पंकज और साक्षी ने किया पहला स्थान हासिल, कबड्डी फाइनल आज
Ballia: 4 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, तकनीशियन, सुपरवाइजर, डाटा एंट्री सहित कई पदों पर होंगे चयन, जानें योग्यता और वेतन
Ballia: हैंडपंप विवाद में चाकूबाजी, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक व्यक्ति गंभीर घायल
Sanchar Saathi App विवाद: जासूसी के इल्ज़ामों पर सिंधिया का पलटवार, बोले, “ऐप को जब मन हो, डिलीट कर दो…”
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.