पटना के होटल में नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करके लाया था ब्वॉयफ्रेंड, रेड पड़ी तो हुए कई और खुलासे..

Patna Crime News: पटना के राजीव नगर थाने के नेपाली नगर में शुक्रवार की देर शाम एक होटल में बिना आइडी प्रूफ के कपल को कमरा दिया जा रहा था. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब राजीव नगर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अलग-अलग कमरों से पांच कपल मिले. इनमें एक कपल नाबालिग था. ये सभी ऐश-मौज करने के लिए होटल में गये थे. लेकिन बिना जांच पड़ताल और आधार कार्ड आदि आइडी प्रूफ के ही उन्हें कमरे दे दिये गये थे. पुलिस ने इस मामले में होटल के मैनेजर अविनाश कुमार व 12वीं क्लास के नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर लिया.

नाबालिग लड़की ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

इस संबंध में एक नाबालिग लड़की ने अपने ही ब्वायफ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग कर होटल में लाने का आरोप लगाते हुए राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया है. पटेल नगर के रहने वाले होटल मालिक विकास सिंह पर भी लापरवाही के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है कि होटल में घंटे के हिसाब से कमरा दिया जाता था. मसलन अगर किसी को दो घंटे रहना है, तो उसे कम से कम एक हजार रुपये का भुगतान करना होता था. इसके अलावा खाने-पीने का सामान मंगवाने पर अतिरिक्त चार्ज का भुगतान करना होता था. जिसके कारण होटल के आसपास कपल की भीड़ लगी रहती थी और आसपास के लोग भी परेशान थे. स्थानीय लोगों ने ही होटल में चल रही गड़बड़ी की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद राजीव नगर थानाध्यक्ष रमण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और छापेमारी की. सभी कमरों की तलाशी ली गयी तो पांच कपल मिल गये. कुछ आपत्तिजनक स्थिति में भी थे. पुलिस को देखते ही सभी के होश उड़ गये. इसके बाद पुलिस ने होटल मैनेजर अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़े - हाइवे पर भीषण हादसा: कई वाहन भिड़े, आग लगने से सात लोगों की मौत

ब्वाय फ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप

मौके पर पकड़े पांच कपल को थाना पर लाया गया. जिसमें से चार कपल बालिग थे और उन सभी को उनके परिजनों को बुला कर सौंप दिया गया. लेकिन एक कपल नाबालिग था. नाबालिग कपल में शामिल लड़की ने अपने ब्वाय फ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए राजीव नगर थाने में केस दर्ज करा दिया. लड़की ने आरोप लगाया है कि ब्वायफ्रेंड ने उसकी कुछ निजी तस्वीरें रखी हैं और उसे वह जबरन होटल में ले आया था. इसके बाद पुलिस ने उसके ब्वायफ्रेंड को भी पकड़ कर कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया. जबकि नाबालिग लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया है. उसका बयान भी कोर्ट में कराया जायेगा.

थानाध्यक्ष बोले- होटल मालिक पर भी केस दर्ज

राजीव नगर थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि कपल को बिना आधार कार्ड या अन्य आइडी प्रूफ के कमरा दिया जाता था. सेक्स रैकेट चलाये जाने संबंधी फिलहाल कोई साक्ष्य नहीं मिला है. होटल के कमरे से मिली नाबालिग लड़की के बयान पर केस दर्ज किया गया है. होटल मालिक के संबंध में जानकारी ली गयी है. उस पर भी लापरवाही का केस दर्ज किया गया है.

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत, पूरे गांव में छाया मातम Ballia News : सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत, पूरे गांव में छाया मातम
बलिया : नरही थाना क्षेत्र के भरौली गोलंबर के पास नया पुल जाने वाली सड़क पर हुए भीषण हादसे में...
Prayagraj News : इंदिरा मैराथन में धावकों ने एक साथ लगाई दौड़, आयुक्त और डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
Kanpur News : अरौल हादसे में बुझ गया दो परिवारों का चिराग, पोस्टमार्टम हाउस में चीख-पुकार, एक साथ उठीं दो चिताएं
Jaunpur News : चलती बाइक में लगी आग, एक युवक गंभीर रूप से झुलसा, दोस्त भी घायल, अस्पताल में भर्ती
Lakhimpur Kheri News : बाघ के लिए लगाए गए पिंजरे में फंस गया तेंदुआ, वन विभाग ने सुरक्षित छोड़ा कतर्नियाघाट जंगल में
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.