- Hindi News
- मनोरंजन
- भारत का फेवरेट टीवी शो अब बड़े पर्दे पर: ज़ी स्टूडियोज़ और एडिट टू ने लॉन्च किया ‘भाबीजी घर पर हैं!-...
भारत का फेवरेट टीवी शो अब बड़े पर्दे पर: ज़ी स्टूडियोज़ और एडिट टू ने लॉन्च किया ‘भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन’ का ठहाकों से भरपूर ट्रेलर
मुंबई, जनवरी, 2026: भारत की सबसे पसंदीदा टेलीविजन कॉमेडी अब इस बार बड़े पर्दे पर मनोरंजन का स्तर और ऊपर उठाने आ रही है। एक दशक से ज्यादा समय तक टीवी पर दर्शकों को गुदगुदाने के बाद, ‘भाबीजी घर पर हैं!’ अब अपनी दुनिया को और बड़ा करते हुए अपनी आने वाली थिएट्रिकल फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन’ के साथ तैयार है। ज़ी स्टूडियोज़ और एडिट टू ने आज फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है और ट्रेलर वही लेकर आया है, जिसकी फैंस को उम्मीद थी, नॉन स्टॉप हँसी, जबर्दस्त अफरा-तफरी और पूरी तरह कॉमेडी धमाका।
ट्रेलर में शो वाला वही ट्रेडमार्क ह्यूमर है, ड्रामा भी है और बड़े लेवल के हालात भी, जो दर्शकों को एक तेज रफ्तार, ठहाकों से भरपूर फिल्मी सफर की झलक देते हैं, जहाँ जाने पहचाने किरदार खुद को ऐसे अजीबोगरीब हालात में फंसा लेते हैं कि हँसी रोकना मुश्किल हो जाता है।
यह फिल्म ज़ी सिनेमा, संजय कोहली और बिनैफर कोहली द्वारा प्रोड्यूस की गई है और इसका निर्देशन शशांक बाली ने किया है। ज़ी स्टूडियोज़ यह फिल्म 6 फरवरी, 2026 को थिएटर में रिलीज़ कर रहा है।
अपने आइकॉनिक शो की जान को बरकरार रखते हुए, लेकिन सिनेमाघरों के लिए इसे और बड़े पैमाने पर पेश करते हुए, ‘भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन’ उन सभी पसंदीदा किरदारों को साथ लाता है, जो अब भारतीय पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुके हैं। ट्रेलर में रोमांस की झलक भी है, कन्फ्यूजन भी है, एक्शन भी है, नए विलेन भी हैं और पूरा बढ़ा हुआ धमाल भी, जिससे साफ हो जाता है कि यह फिल्म थिएटर के लिए बनी एक कॉमेडी स्पेशल है, जिसे बड़े पर्दे पर ही देखना चाहिए।
शुभांगी अत्रे एक बार फिर अंगूरी भाबीजी के किरदार में बिल्कुल सहज नजर आती हैं, वहीं विदिशा श्रीवास्तव अनीता भाबीजी के रूप में चार्म और ग्लैमर लेकर आती हैं। आसिफ शेख फिर से विभूति जी बनकर हँसाने के लिए तैयार हैं और रोहिताश्व गौर तिवारी जी के रूप में कॉमेडी का तड़का और बढ़ाते दिखते हैं। इसके साथ ही रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ की एंट्री कहानी में नए झगड़े और मजेदार उथल पुथल जोड़ती है, जिससे यह यूनिवर्स और ज्यादा दिलचस्प हो जाता है।
शुभांगी अत्रे ने कहा, “भाबीजी यूनिवर्स हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहा है और अब इसे बड़े पर्दे पर फिल्म के रूप में देखना मेरे लिए सच में अलग एहसास है। हमने यह फिल्म सिर्फ 17 दिनों में शूट की और उस दौरान हम सबने बहुत मस्ती भी की। इस बार दर्शक अंगूरी की शरारतों का नया रंग देखेंगे और कई सरप्राइज़ भी मिलेंगे। रवि किशन सर और मुकेश तिवारी सर के साथ काम करना मेरे लिए सीखने वाला अनुभव रहा और मुझे उम्मीद है कि फैंस को जो आगे आने वाला है, वह उन्हें बहुत पसंद आएगा।”
रवि किशन ने कहा, “जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं बहुत खुश हो गया, क्योंकि मुझे पता चल गया था कि यह कोई आम कॉमेडी नहीं है। ‘भाबीजी घर पर हैं!’ एक कल्ट शो है और फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा। सेट पर सभी के साथ मेरी बहुत अच्छी बॉन्डिंग बन गई। शुभांगी के साथ भी मेरा बहुत मजेदार समय रहा, हमारे कई सीन साथ थे और सेट पर लगातार हँसी का माहौल था। मेरा किरदार एकदम विलेन वाला है और कहानी में कुछ ऐसे ट्विस्ट लाता है, जो दर्शकों ने सोचे भी नहीं होंगे।”
विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, “इस बार अनीता भाबीजी सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं है। इस बार वह पूरे धमाल का बड़ा हिस्सा हैं और कहानी को आगे बढ़ाने में उनकी काफी अहम् भूमिका है। यही बात मेरे लिए इस फिल्म को और एक्साइटिंग बनाती है और मुझे उम्मीद है कि फैंस बड़े पर्दे पर अनीता का यह नया रूप देखना पसंद करेंगे।”
आसिफ शेख ने कहा, “एक दशक से ज्यादा वक्त से मैं भाबीजी यूनिवर्स का हिस्सा हूँ और इसे फिल्म के रूप में सामने आते देखना मेरे लिए गर्व और खुशी की बात है। फिल्म में विभूति कई मुश्किल हालात में फंस जाते हैं और इससे मुझे अपना कॉमिक साइड और ज्यादा दिखाने का मौका मिला। यह अनुभव मेरे लिए बहुत अच्छा रहा।”
रोहिताश्व गौर ने कहा, “मैं खुद देखकर हैरान था कि तिवारी जी का किरदार कन्फ्यूजन और कॉमेडी के मामले में कहाँ तक जा सकता है। फिल्म में आपको एक बहुत ड्रामेटिक, मजेदार और बेहद कन्फ्यूज तिवारी जी देखने को मिलेंगे और मुझे यह किरदार निभाकर बहुत मजा आया। हमारे यूनिवर्स से इंस्पायर्ड हमारी अपनी फिल्म होना वाकई कमाल की बात है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे खूब एंजॉय करेंगे।”
निर्देशक शशांक बाली ने कहा, “सालों से ‘भाबीजी घर पर हैं!’ ने हर उम्र के दर्शकों के साथ एक खास जुड़ाव बनाया है, अपने ह्यूमर, अपनेपन और किरदारों की वजह से। फिल्म के साथ हमारा मकसद यही था कि फैंस जिस जान और कॉमेडी को पसंद करते हैं, उसे बरकरार रखा जाए, लेकिन बड़े पर्दे के लिए कहानी का स्केल और ज्यादा बड़ा किया जाए। ट्रेलर थिएटर में आने वाली हँसी, अफरा तफरी और बड़े लेवल के मजे की झलक पेश करता है।”
ज़ी स्टूडियोज़ के चीफ बिजनेस ऑफिसर उमेश कुमार बंसल ने कहा, “भाबीजी घर पर हैं! भारत के सबसे पसंदीदा और सबसे लंबे समय से चल रहे टेलीविजन कॉमेडी शोज़ में से एक है और इसे बड़े पर्दे पर लाना इस फ्रैंचाइज़ के लिए एक बहुत बड़ा पल है। पहली बार इतना बड़ा और इतना लोकप्रिय शो, जो अभी भी ऑन एयर है, उसे थिएटर फिल्म के रूप में बनाया जा रहा है। यह दर्शाता है कि दर्शक इन किरदारों को कितना प्यार करते हैं। ‘फन ऑन द रन’ के जरिए हम फैंस को एक बड़ा, ज्यादा मजेदार और ज्यादा मनोरंजक अनुभव देना चाहते हैं, जो सच में सिनेमाघरों के लिए बना है।”
प्रोड्यूसर संजय कोहली ने कहा, “भाबीजी घर पर हैं! सालों से भारतीय घरों का हिस्सा रहा है और इसे सिनेमाघरों तक लाना हमारे लिए बहुत खास है। यह फिल्म शो की आत्मा को बरकरार रखते हुए दर्शकों को एक बड़ा और ज्यादा मजेदार सफर देने वाली है और हम बेसब्री से चाहते हैं कि दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखें।”
क्या होगा जब सब कुछ एक साथ टकराएगा? फिर शुरू होगा गलतफहमियों वाला धमाल, लगातार कन्फ्यूजन और भरपूर मस्ती।
तो तैयार हो जाइए ठहाकों की इस बौछार के लिए, क्योंकि ‘भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन’ 6 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
