- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- वाराणसी के देउरा गांव में मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस, छात्र-छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकार...
वाराणसी के देउरा गांव में मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस, छात्र-छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
वाराणसी : विश्व मानवाधिकार दिवस मानवाधिकार सीडब्लूए संगठन की ओर से देउरा गांव स्थित स्वामी गोविंदश्रम विद्या मंदिर स्कूल में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में लगभग सैकड़ो की जनसंख्या में प्राथमिक विद्यालय रामपुर (बी) व स्वामी गोविंदश्रम विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों के बीच कार्यक्रम की शुरुआत की गई,
छात्र-छात्राओं को जागरूक रहने के दिए टिप्स
इस दौरान विश्व हिंदू रक्षा परिषद के महासचिव विशिष्ट अतिथि ओ पी कश्यप ने छात्र-छात्राओं के बीच संदेश देते हुए कहा कि साफ सुथरा खाना, शिक्षा तथा सुरक्षा यह सभी मानव के अधिकार हैं, जिसे सबको मिलना चाहिए। कहा कि जिस तरह से परिवार में माता-पिता अपने बच्चों को सिखाते हैं, उन्हें अच्छी बातें बताते हैं, यह उनका अधिकार है। उसी तरह भारत के संविधान में सबको शिक्षा का अधिकार दिया गया है। आम आदमी अपने अधिकारों प्रति सजग रहे और दूसरों को भी जागरूक करें।
जागरूक रहने की अपील की
विकासशील इंसान पार्टी वीआईपी के जिला अध्यक्ष सुचित साहनी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मानवाधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक रहने की अपील की। और कहा कि हर व्यक्ति को अपने अधिकार को जानने की आवश्यकता है
आत्म सुरक्षा का पढ़ाया पाठ
वहीं दूसरी ओर युवा फाऊंडेशन संस्था की संस्थापक/अध्यक्ष सीमा चौधरी ने छात्र-छात्राओं को गुडटच बेडटच के बारे में जानकारी देते हुए आत्म सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। सीमा चौधरी को मुख्य अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र व श्री काशी विश्वनाथ जी की छाया प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को किया गया सम्मानित
विश्व मानव अधिकार दिवस के शुभ अवसर पर मानवाधिकार सी.डब्लू.ए संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक कुमार द्वारा क्षेत्र के लगभग सैकड़ो से ज्यादा लोगों को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं में कापी और पेन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।
यह लोग थे शामिल
इस मौके पर मुख्य रूप से विश्व हिंदू रक्षा परिषद महासचिव ओ पी कश्यप, जिला अध्यक्ष व झारखंड प्रभारी सहदेव प्रताप सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक कुमार, युवा फाऊंडेशन संस्थापक/अध्यक्ष सीमा चौधरी, ग्राम प्रधान व पूर्वी अध्यक्ष संजय यादव, प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह, जिला सचिव अभिषेक कुमार, जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा, जिला सचिव सतीश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष रमेश कुशवाहा, विकासशील इंसान पार्टी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी, संतोष पांडे, प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ राठौर, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक वर्मा, ओम हॉस्पिटल वृंदावन अवलेशपुर डॉ एस के सिंह, दिलीप वर्मा, उमाशंकर पटेल, सुजीत सिंह, पिंटू शर्मा के अलावा आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मयंक कश्यप द्वारा किया गया।
