Varanasi News: महाशिवरात्रि से पहले बाबा विश्वनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

वाराणसी। महाशिवरात्रि से पहले ही काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। सोमवार को 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, जिनमें 50 विदेशी भक्त भी शामिल रहे। पूरा धाम "हर-हर महादेव" के जयघोष से गूंज उठा।

महाशिवरात्रि के विशेष अवसर को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी में नहाया यह धाम अद्भुत आभा बिखेर रहा है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सोमवार से प्रोटोकॉल दर्शन बंद कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े - फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर मिली नौकरी गई : बलिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति रद्द, FIR दर्ज करने के आदेश

महाकुंभ में स्नान के बाद आयरलैंड, इंग्लैंड, अमेरिका, स्विटजरलैंड और स्वीडन से आए श्रद्धालु भी सोमवार को बाबा धाम पहुंचे। उन्होंने पूरे कॉरिडोर का भ्रमण किया और भगवान महादेव के विग्रहों के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। मंदिर न्यास के सीईओ विश्वभूषण मिश्र ने विदेशी अतिथियों का स्वागत किया।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.