BHU में छात्रा से छेड़छाड़ पर बड़ा प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग   

वाराणसी: IIT BHU में बुधवार देर रात छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए। करीब 2000 से ज्यादा छात्रों कैंपस में जाम लगाकर प्रोटेस्ट किया। इस दौरान डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए। साथ ही क्लोज कैंपस की मांग की। उनकी मांग है कि कैंपस में बाहरी तत्वों का प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए।

गुरुवार को IIT स्टूडेंट्स राजपूताना हॉस्टल के बाहर पहुंचे। विश्वविद्यालय कैंपस में सुरक्षा को लेकर प्रोटेस्ट किया। इस दौरान स्टूडेंट्स अपने साथ बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे थे। स्टूडेंट्स का कहना है कि 1 नवबंर रात दो बजे IIT के छात्र और छात्रा कहीं जा रहे थे। उतने में बाहर से आए कुछ मनचलों ने पहले दोनों को अलग-अलग किया। इसके बाद लड़की से छेड़छाड़ करने लगे। शोर मचाने पर मनचले भाग गए। 

यह भी पढ़े - मायावती बोलीं, उच्च पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी दुखद और चिंताजनक

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.