लखनऊ-कानपुर हाइवे पर कंटेनर में पीछे से घुसी कार, दो की मौत, दो घायल 

सोहरामऊ, उन्नाव। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सोहरामऊ थानांतर्गत तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से घुस गई। इसमें कार सवार चार लोग अंदर फंस गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। जहां दो को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दो को गंभीर देख लखनऊ रेफर किया गया है।   

बता दें कि सोहरामऊ थानाक्षेत्र में हाईवे स्थित बजेहरा मोड़ के पास स्थित वेयर हाउस का कंटेनर गुरुवार  रात करीब साढ़े आठ बजे लखनऊ की ओर मुड़ रहा था। तभी कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार पीछे से कंटेनर में घुस गई। हादसे की सूचना पर पहुंची सोहरामऊ पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर एनएचएआई की एंबुलेंस से नवाबगंज सीएचसी भेजा।

यह भी पढ़े - Raebareli News : डिवाइडर तोड़ कंटेनर ने भाई-बहन को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

Untitled-28 copy

जहां डाक्टर ने आशुतोष पुत्र चंद्रशेखर शुक्ला निवासी नौबस्ता कानपुर नगर व जय तिवारी निवासी फतेहपुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल आशुतोष पुत्र विजय गुप्ता निवासी नौबस्ता कानपुर नगर व गौतम कुमार निवासी बिल्हौर कानपुर नगर को गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि कार सवार युवक लखनऊ के बंथरा थानांतर्गत बनी स्थित एक होटल में आयोजित एक फार्मा कंपनी की मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। जिसे खुलवाने में पुलिस को करीब दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।

प्रभारी निरीक्षक सोहरामऊ अवधेश कुमार ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि, दो अन्य घायल हैं। घायलों को इलाज के लिये भेजने के साथ शव मोर्चरी भेज दिये गए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.