प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, युवक की मौत ; युवती रेफर

UP News : सुल्तानपुर में जहर खाकर जान देने की कोशिश करने वाले प्रेमी-प्रेमिका को गंभीरावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, लड़की को जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। घटना दोस्तपुर थानाक्षेत्र की है।

थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीलमपुर निवासी भारतलाल निषाद (20) एक प्राइवेट कॉलेज में गाड़ी चलाता था। उसी स्कूल में पढ़ने वाली एक बीस वर्षीय छात्रा से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। बताया जा रहा है दोनों के मध्य प्रेम प्रसंग चलते हुए तीन साल हो गए थे। इसी बीच भारत लाल की प्रेमिका शादी करने की जिद करने लगी। तब भारत ने अपने भाई की शादी हो जाने के बाद शादी करने की बात कही। मंगलवार को दोनों के घरों तक मामला पहुंच गया। दोनों परिवार के लोगों ने लड़के लड़की पर सख्ती की, तभी रात में दोनों घर से निकलकर भीलमपुर में तालाब के पास एक साथ जहर खा लिया। परिजन रात भर दोनों की खोजबीन करते रहे।

यह भी पढ़े - Lucknow Road Accident: भीषण सड़क हादसा, ट्रक और दो कारों की टक्कर में 4 की मौत, 7 घायल

बुधवार सुबह खेत जोतने गए ट्रैक्टर चालक ने दोनों को तड़पते देखा तो परिजनों को सूचना दी। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर लाया गया, जहां भारतलाल निषाद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन पोस्टमार्टम के बगैर शव लेकर घर गए और अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, लड़की की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल अंबेडकरनगर किया। हालांकि लड़की के परिवार वाले उसे प्राइवेट डॉक्टर के पास लेकर गए हैं। सूत्रों की माने तो बुधवार को दोनों कोर्ट मैरिज करने वाले थे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.