सोनभद्र: धर्मांतरण कराने के आरोप में पति गिरफ्तार, पत्नी से भी पूछताछ

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने कुछ लोगों को धन एवं अन्य प्रलोभन देकर धर्मान्तरण करा रहे दंपति में पति को गिरफ्तार कर मौके से बाइबल क्रास व अन्य धार्मिक सामग्री बरामद किया है। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने बुधवार को बताया कि राबर्ट्सगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 के निवासी शिवम सिंह राजपूत ने पुलिस को लिखित सूचना दी कि उनके मोहल्ले में कुछ लोग आकर धर्मांतरण का कार्य करा रहे हैं तथा मुझे और कुछ अन्य लोगों को भी ईसाई धर्म अपनाने के लिए लालच दे रहे हैं। धर्मान्तरण की सुचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच कराई तो सूचना सही पायी गई। 

यह भी पढ़े - दूसरी शादी की तैयारी में स्टेशन मास्टर पति पर पत्नी की एफआईआर, न्याय के लिए बलिया पहुंची पंजाब की नर्स

पुलिस ने फौरन इस मामले में करमा थाना के पगिया निवासी रामू और उसकी पत्नी रिंकी के खिलाफ समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर धर्मान्तरण कराने वाले रामू पुत्र लाल प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया जबकी पत्नी मौके से फरार हो गयी है। इस संबंध में शिकायतकर्ता शिवम सिंह राजपूत ने बताया कि वह भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री हैंl 

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सायं उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग बाहर से आकर वार्ड में रहने वाले रामा पाल के घर में लोगों को इकट्ठा कर उन्हें धन एवं अन्य प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 

आवेदक ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां धर्मांतरण संबंधी सामग्री क्रास, बाइबल आदि मिलीं तथा रामू एवं उसकी पत्नी रिंकी निवासी पगिया थाना कर्मा जाप एवं कविता आदि के माध्यम से लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। 

उन्होंने बताया कि जब वो लोग वहां पहुंचे तो वहाँ धर्मांतरण करवा रहे लोगों ने महिलाओं को आगे कर दिया तथा पुरुष पीछे हो गए विवाद की स्थिति को देखते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिन ने आरोपी रामू को गिरफ्तार कर लिया हैl 

खबरें और भी हैं

Latest News

कौशांबी: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी मिथुन भी पकड़ा गया, लूट-हत्या के कई मामले दर्ज कौशांबी: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी मिथुन भी पकड़ा गया, लूट-हत्या के कई मामले दर्ज
कौशांबी। करारी थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस...
प्रयागराज: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, तीन लोग झुलसे, एक की दर्दनाक मौत
Lucknow News: 523 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग MDMA के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख
Ayodhya News: राममंदिर प्रतिष्ठा-द्वादशी समारोह 31 दिसंबर को, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि
सोनभद्र: धर्मांतरण कराने के आरोप में पति गिरफ्तार, पत्नी से भी पूछताछ
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.