Rampur News: गन्ना सेंटर के चौकीदार की तालाब में डूबकर मौत, शव उतराता मिला

रामपुर। गन्ना सेंटर के चौकीदार की तालाब में डूबने से मौत हो गई। उनका शव पानी में उतराता मिला, जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

गायब होने के बाद मिला तालाब में शव

घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव धुलिया गंज की है, जहां बाबू राम गन्ना सेंटर में चौकीदार थे। बताया जा रहा है कि वे रात को गन्ना सेंटर गए थे, लेकिन सुबह घर नहीं लौटे। सुबह 9 बजे जब उनके बेटे की पत्नी हीरावती खाना लेकर गन्ना सेंटर पहुंची, तो वहां बाबू राम नहीं मिले। आसपास के लोगों ने बताया कि वे कहीं चले गए थे।

यह भी पढ़े - बलिया में 12 सितम्बर से शुरू होगा एईआरओ और बीएलओ का प्रशिक्षण

परिवार ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर शाम शादी नगर गांव से फोन आया कि तालाब में एक शव उतराता मिला है। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वह शव बाबू राम का था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.