पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर फंदे पर झूला डाक्टर, मचा हड़कम्प

UP News : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से दिल दहलाने वाली खबर आयी है। यहां मॉडर्न रेल कोच फैक्टरी लालगंज के सरकारी आवास में डॉक्टर ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। इस वारदात की जानकारी तब सामने आई, जब मंगलवार की रात दो दिन से बंद सरकारी आवास का दरवाजा तोड़ा गया। डॉक्टर का शव फांसी पर लटका मिला, जबकि डॉक्टर की पत्नी और बेटा तथा बेटी अलग-अलग बेड पर पड़े मिले। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) परिसर स्थित अस्पताल में डीएमओ के पद पर तैनात नेत्र सर्जन डॉ. अरुण सिंह (45) का शव उनके सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला। उनकी पत्नी अर्चना (41), बेटी अदीवा (12) और बेटा आरव (4) के शव बेड पर पड़े मिले। डॉक्टर व उनके परिजन दो दिन से आवास के बाहर नहीं देखे जा रहे थे। आवास का दरवाजा भी अंदर से बंद था। संदेह होने पर मंगलवार देर रात आसपास के लोगों ने पुलिस और आरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ महिपाल पाठक व अपराध निरीक्षक पंकज त्यागी ने आवास का दरवाजा तोड़वाया। पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे तो डॉक्टर शव फंदे से लटका मिला।

यह भी पढ़े - Sonbhadra News: 'काला जादू' के शक में बेटे ने पिता की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डॉ. अरुण मिर्जापुर जनपद के चुनार क्षेत्र के फरहाना गांव के रहने वाले थे। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि स्टाफ के लोगों से पता चला है कि डॉक्टर काफी दिनों से डिप्रेशन में था। सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। चारों की मौत की सही वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।

ऐसे खुला राज

मंगलवार की शाम को इमरजेंसी ड्यूटी होने के कारण जब वह अस्पताल नहीं पहुंचे तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें फोन लगाया। फोन नहीं उठा तो वे उनके क्वार्टर पहुंच गए। आवास का दरवाजा अंदर से बंद था। कर्मचारियों ने आवाज लगाई। किसी तरह की हरकत न हुई तो कर्मचारियों ने खिड़कियों से देखने का प्रयास किया। बच्चे व पत्नी बेड पर मृत पड़े थे, जबकि चिकित्सक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। 

खबरें और भी हैं

Latest News

गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
लखनऊ : बिहार में उद्योगपति और भाजपा नेता गोपाल खेमका की हत्या को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख और...
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Ballia News : शिक्षा के साथ अनुशासन भी सिखा रहा बलिया का यह आदर्श सरकारी स्कूल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.