Prayagraj News: महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

प्रयागराज। बुधवार को महाकुंभ 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में योगी कैबिनेट की विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री समेत कैबिनेट के सभी 54 मंत्री शामिल हुए। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों और योजनाओं को मंजूरी दी गई।

प्रयागराज को मिली नई सौगातें

बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास को गति देने वाले कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के बाद प्रेसवार्ता में इन फैसलों की जानकारी देने की बात कही। बैठक के बाद मुख्यमंत्री और पूरी कैबिनेट त्रिवेणी संगम की पावन धारा में स्नान कर आस्था प्रकट करेंगे।

यह भी पढ़े - UP Crime News: लुटेरों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, 10 दिन बाद होनी थी बहन की शादी, खुशियों के घर में पसरा मातम

डिप्टी सीएम ने क्या कहा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महाकुंभ में आयोजित इस विशेष कैबिनेट बैठक को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, "यह बैठक महाकुंभ मेले के अद्भुत वातावरण में हो रही है। सभी मंत्री और संतों का अभिनंदन करता हूं। आज का यह आयोजन प्रदेश के लिए एक नई दिशा तय करेगा।"

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, "महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच मंत्रिपरिषद की यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज 22 जनवरी का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इसी दिन रामलला अपने जन्मस्थान में विराजमान हुए थे। बैठक में कई बड़े निर्णय लिए जाएंगे और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट संगम में आस्था की डुबकी लगाएगी।"

कैबिनेट के संगम स्नान की परंपरा जारी

बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री अरैल घाट से मोटरबोट के माध्यम से संगम तट पहुंचेंगे। यहां मंत्रिपरिषद विधिवत पूजा-अर्चना के बाद त्रिवेणी संगम में स्नान करेगी। यह परंपरा 2019 में भी देखी गई थी, जब मुख्यमंत्री ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी।

महाकुंभ में आयोजित इस ऐतिहासिक बैठक ने प्रदेश के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और अधिक बढ़ाया है। इसके साथ ही राज्य की प्रगति के लिए कई नई योजनाओं का खाका तैयार किया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
फतेहपुर/बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके...
फ्रंट ऑफिस खोलने के प्रस्ताव का विरोध, दस्तावेज लेखकों ने कहा, छिन जाएगी रोज़ी-रोटी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, नियमों के उल्लंघन का आरोप
सीएमओ के निरीक्षण में खुली सीएचसी बांसडीह की पोल, अधीक्षक समेत 11 कर्मी गैरहाज़िर, वेतन कटौती के आदेश
Jaunpur News: नहर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Barabanki News: थाना समाधान दिवस में 180 में से 57 शिकायतों का हुआ निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली में सुनीं समस्याएं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.